Indian Actor With Most 100 Crore Films: बॉक्स ऑफ़िस पर हर सप्ताह कोई न कोई फ़िल्म रिलीज़ ही होती रहती है. इनमें से कुछ होती हैं बॉक्स ऑफ़िस पर छा जाती हैं और करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं.
हाल फ़िलहाल में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ (Gadar 2), अक्षय कुमार की OMG 2 और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajanikanth) की मूवी ‘जेलर’ (Jailer) धड़ाधड़ कमाई कर रही हैं. ये सभी 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी हैं और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
अब तक 100 से अधिक बॉलीवुड मूवीज़ हैं जो 100 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नेस कर चुकी हैं. मगर क्या आप जानते हैं सबसे अधिक 100 करोड़ रुपये की मूवीज़ देने का रिकॉर्ड किसके नाम है. नहीं, चलिए आपको ये जानकारी भी दिए देते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’: सकीना और तारा की प्यार, रोमांस, और एक्शन से भरपूर फ़िल्म को क्यों देखें, ये रहे 5 कारण
100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फ़िल्म
100 करोड़ मूवीज़ देने वाले एक्टर का नाम जानने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि सबसे पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फ़िल्म कौन सी थी? ये फ़िल्म थी ‘गजनी’ (Ghajini). 2008 में रिलीज़ हुई आमिर ख़ान की इस फ़िल्म के नाम ही पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली मूवी का रिकॉर्ड है. ये क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ की गई थी.
ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की ये 8 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर मचा चुकी हैं गदर, देखिए उनकी कमाई
इनके नाम है सबसे अधिक 100 करोड़ वाली मूवी देने का रिकॉर्ड
लेकिन सबसे अधिक 100 करोड़ क्लब की मूवी देने वाले एक्टर आमिर ख़ान (Aamir Khan) नहीं बल्कि कोई और है. ये हैं वो जिन्हें सारी दुनिया बॉलीवुड के भाईजान के नाम से जानती है. इनके नाम सबसे अधिक 100 करोड़ रुपये वाली मूवीज़ बनाने का रिकॉर्ड है. जी हां, ये कोई और नहीं सलमान ख़ान (Salman Khan) हैं.
अक्षय भी हैं इस लिस्ट में
इनकी अब तक 16 फ़िल्में 100 करोड़ या इससे अधिक की कमाई कर चुकी हैं. 1-2 फ़िल्मों को छोड़ दें तो पिछले 13 साल में इन्होंने हर साल एक 100 करोड़ रुपये वाली मूवी दी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं जो 15 हिट्स 100 करोड़ क्लब वाली दे चुके हैं. इनकी लेटेस्ट मूवी OMG 2 को जोड़ दें तो ये सलमान की बराबरी करते दिखते हैं. लेकिन यहां भी एक पेंच है.
100 Crore Movies Of Bollywood Actors
दरअसल, सलमान ख़ान की ‘राधे’ (Radhe) मूवी ऐसी है जिसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कितना था ये क्लीयर नहीं है, कुछ इसे फ्लॉप तो कुछ हिट बता रहे हैं. कहीं-कहीं तो इसके 20 करोड़ रुपये कमाने का दावा किया जा रहा है. तो कहीं बताया जा रहा है कि इसने कुल मिलाकर (OTT + Theater) 200 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इनके बाद अजय देवगन का नंबर है जो 12 और फिर आता है शाहरुख़ ख़ान का नंबर जो आठ 100 करोड़ क्लब वाली मूवी दे चुके हैं.