Met Gala 2023 Carpet: भारत में बनाया गया मेट गाला का ये ख़ास कार्पेट, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत

Abhay Sinha

Met Gala 2023 Carpet: मेट गाला इस बार ख़ूब सुर्खियों में हैं. इस फ़ैशन इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचे थे. मगर भारतीयों की निगाहें सिर्फ़ और सिर्फ़ इंडियन सेलेब्स पर टिकी थीं. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी बेहद ख़ूबसूरत ड्रेसेज़ पहनकर रेड कार्पेट पर चलीं. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सेलेब्स जिस रेड कार्पेट पर चले, वो भी इंडियन ही थी. (Met Gala Carpet Made In India)

Met Gala 2023 Carpet

जी हां, न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum of Art में आयोजित ‘मेट गाला 2023’ इवेंट के दौरान जिस नीले और लाल रंग की बेहद खूबसूरत कार्पेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो कार्पेट भारत में ही बनाया गया है.

भारत में बना मेट गाला का कार्पेट

कालीन पूरी तरह लाल नहीं थी, बल्क़ि उस पर लाल और नीली रेखाओं की छटा के साथ बेज रंग का इस्तेमाल किया गया था. इसे केरल में स्थित एक डिज़ाइन हाउस, Neytt by Extraweave द्वारा डिज़ाइन किया था.

सिवन संतोष और निमिशा श्रीनिवास द्वारा संचालित लक्ज़री डिज़ाइन हाउस केरल के अलप्पुझा में है, जो कि बुनाई के लिए एक्सपर्ट माना जाता है.

इंस्टाग्राम पर Neytt ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन लिखा, ‘हमारी टीम के लिए लगातार दूसरी बार मेट गाला को कार्पेट देना हमारे लिए गर्व की बात है. समकालीन डिजाइन, प्यार से बुना हुआ, केरल में निहित है. मेड इन इंडिया.’

Met Gala Carpet Made In India

कहा जा रहा है कि 2023 मेट गाला के कालीन को बनाने में 60 दिन का समय लगा है. वहीं, 6960 वर्ग मीटर का कालीन 58 (30×4 मीटर) के रोल से बना था.

ये भी पढ़ें: Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा पहने दिखीं ₹204 करोड़ का नेकलेस, इसकी ख़ासियत जान उड़ जाएंगे होश  

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?