जिन लड़कियों के होने पर उनके पिता को था अफ़सोस, आज लोग उन्हें मोहन सिस्टर्स के नाम से जानते हैं

Akanksha Tiwari

आज भी कई घरों में बेटी होने पर मुंह बना लेते हैं. बेटे की लालसा में लोग भूल जाते हैं कि बेटियों को मौक़ा दिया जाये, तो वो भी लड़कों की बराबरी कर सकती हैं. पुरुषप्रधान देश में बीते कुछ सालों में महिलाओं ने बंधन की बेड़ियां तोड़ कर ख़ुद को साबित किया है. ऐसी कई प्रेरणादायक कहानियों में से एक मोहन सिस्टर्स की कहानी भी है. 

youtube

मोहन सिस्टर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 4 बहनों में तीन बहनें अपने काम की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वहीं सबसे छोटी बहन को सुर्खियों में रहना बिल्कुल पसंद नहीं. पर क्या आप जानते हैं? जो बहनें आज कामयाबी की उड़ान उड़ रही हैं. उनके पैदा होने पर उनके पिता बिल्कुल ख़ुश नहीं थे. बृज मोहन शर्मा को घर में चार बेटियां नहीं, बल्कि बेटा चाहिये था. वक़्त देखिये आज उसी पिता को अपनी बेटियों पर गर्व है. 

pinterest

घर की सबसे बड़ी बेटी नीति मोहन बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. वहीं शक्ति मोहन ने डांस रियलिटी शो Dance India Dance 2 की ट्रॉफ़ी जीतने के बाद कोरियोग्राफ़ी में अपना हाथ आज़माया. वो डांस रियलिटी शो भी जज कर चुकी हैं. इसके बाद आती हैं मुक्ति मोहन. मुक्ति डांसर, कोरियोग्राफ़र और एक्ट्रेस हैं. वो कई रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें कई फ़िल्मों में भी देखा गया है. 

DNA

वहीं कृति मोहन Artist Manager हैं. चारों ही बेटियां अपने करियर के बेस्ट मुकाम पर हैं. इन सिस्टर्स ने ये बता दिया कि लड़की और लड़के में भेदभाव मत करो. बस उन्हें कुछ बनने का मौक़ा दो वो लड़कों से चार क़दम आगे निकलने का दम रखती हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”