जिसकी छोटी हाइट को लेकर लोग मज़ाक उड़ाते थे, अब उसे टीवी पर देख कर तालियां बजा रहे हैं

Akanksha Tiwari

हमारी ज़िंदगी सिर्फ़ हमारी नहीं होती है. इसमें घरवाले और बाहरवाले बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं. हम ख़ुद के बारे में वही सोचते और महसूस करते हैं, जो बचपन से हमारे पेरेंट्स या सोसायटी हमें फ़ील कराती है. पर एक समय ऐसा भी आता है, जब हम समाज की इन दकियानूसी बातों से ऊभरकर अपनी कमियों और ताक़त के बारे में सोचते हैं. 

DB

बस जिस दिन हम अपनी शक्तियों को पहचान उसका इस्तेमाल करने लगते हैं, उसी दिन से अपने सपनों की ओर आगे बढ़ने लग जाते हैं. इन्हीं चंद लोगों में गुजरात के जूनागढ़ के मोनार्क त्रिवेदी भी हैं. 

मोनार्क पेशे से डांसर हैं और आप टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस-5’ में उनका ज़बरदस्त डांस देख सकते हैं. बाकि लोगों की तरह मोनार्क के लिये भी इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. एक समय ऐसा था जब मोनार्क की कद-काठी के लिये उन्हें काफ़ी आलोचना सुननी पड़ती थी. 

मोनार्क का कहना है कि 11 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस करना शुरु कर दिया था, पर छोटे कद की वजह उन्हें बार-बार शर्मिंदा किया जाता था. इन तानों का आलम ये था कि एक समय में वो डरा-सहमा रहता था. यही नहीं, मोनार्क को यहां तक लगता था कि वो ज़िंदगी में कभी एक कामयाब इंसान नहीं बन पायेगा. हांलाकि, कुछ समय बाद मोनार्क ने डांस से प्रेरणा लेते हुए ख़ुद पर काम किया और आज टीवी के बड़े मंच तक पहुंचने के क़ाबिल बना. 

youtube

मोनार्क ने बताया कि उसके पापा ने भी कभी उसका साथ नहीं दिया और हमेशा डांस को लेकर उसके ख़िलाफ़ रहे. दरअसल, मोनार्क के पिता नहीं चाहते थे कि वो इस फ़ील्ड में आकर अपना पूरा जीवन व्यतीत करे. मोनार्क ने सारी आलोचनाओं और पिता की बातों को दरकिनार डांसिग में अपने कदम रखे और धर्मेश येलाण्डे के सामने परफ़ॉर्म किया. धर्मेश येलाण्डे को मोनार्क का डांस इतना पसंद आया कि आज वो ‘डांस प्लस’ के सेट पर है. 

Mid Day

मोनार्क की जूनागढ़ और अहमदाबाद में डांस एकेडमी भी है और इसके साथ ही वो उदयपुर में डांस ट्रेनर भी हैं. मोनार्क का मानना है कि ज़िंदगी में दिक्कतें आती हैं. पर इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप घर बैठ जायें. बाहर निकलें, हालातों का सामना करें और छोटी-छोटी चीज़ों से सबक लेकर आगे बढ़ें. 

शाबाश! 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”