TikTok से लोकप्रियता हासिल करने वाले मिस्टर फ़ैज़ू अब सीरीज़ में दिखाई देंगे. फ़ैज़ल शेख़ ने अपने टैलेंट से कई लोगों का ध्यान खींचा और उनमें से टीवी क्वीन एकता कपूर भी हैं.
फ़ैज़ू को एकता कपूर ने ‘बैंग बैंग’ में काम करने का मौक़ा दिया है. एक्शन-थ्रिलर से भरपूर वो इस सीरीज़ में रूही सिंह के साथ दिखाई देंगे.
फ़ैजू़ ने सीरीज़ का टीज़र इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो एक मंझे हुए कलाकार की तरह दिख रहे हैं. टीज़र शेयर करते हुए फ़ैज़ू लिखते हैं, ‘पंचेज़ और पंचलाइन्स. लाइट्स … कैमरा … एक्शन.’
सीरीज़ ALTBalaji और Zee5 पर रिलीज़ होगी. फ़िलहाल इसकी रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है. वाह फ़ैज़ू वाह… बहुत बढ़िया जा रहे हो.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.