साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आज बॉलीवुड से कम नहीं हैं. देखा जाए तो वो बॉलीवुड स्टार से भी आगे निकल चुके हैं. यही कारण है कि बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे साउथ के स्टार के साथ काम करना चाहते हैं. बॉलीवुड में तो कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फ़िल्मों में आने के बाद अपना नाम और धर्म दोनों बदल दिया. वैसे ही साउथ में भी कुछ एक्टर हैं जिन्हें अभी तक दर्शक हिंदू समझते थे लेकिन वो मुसलमान हैं. इन सभी साउथ सुपरस्टार्स ने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपार शोहरत हासिल की है.
आइए जानते हैं उनके नाम जिन्हें उनके फ़ैंस अभी तक हिंदू समझते थे.
ये भी पढ़ें: जानिए साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को ‘स्टार’, ‘सुपरस्टार’ और ‘मेगास्टार’ क्यों कहा जाता है?
1. मामुट्टी (Mammootty)
साउथ के अभिनेता मामुट्टी का जन्म 7 सितंबर 1951 को चंडीरूर के मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनका नाम मुहम्मद कुट्टी पानीपरम्बिल इस्माइल है.
2. शाम (Shaam)
साउथ की फ़िल्मों के सुपरस्टार शाम को कौन नहीं जानता लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि वो मु्सिलम परिवार से हैं. दरअसल, इनका जन्म 4 अप्रैल साल 1977 को मदुरई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनका नाम शमशुद्दीन इब्राहिम है.
3. नस्सर (Nassar)
दिग्गज अभिनेता नस्सर ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फ़िल्मों में काम किया है. इन्हें नस्सर नासिर के नाम से भी जाना जाता है. वैसे इनके परिवार ने इनका नाम मुहम्मद हनीफ़ रखा था. ये 5 मार्च साल 1958 को चेंगलपट्टू के मुस्लिम परिवार में जन्में थे.
4. राजकिरण (Raj Kiran)
26 अगस्त साल 1954 को तमिल नाडु के एक गांव के मुस्लिम परिवार में जन्में साउथ के दिग्गज एक्टर का नाम मोहिदीन अब्दुल खादर है.
5. अली (Ali)
अभिनेता अली को उनके फ़ैंस हिंदू समझते हैं जबकि वो असल में मुस्लिम हैं. इनके एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के इनके फ़ैंस दीवाने हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख़ की फ़िल्म ‘Jawan’ के डायरेक्टर Atlee की केवल फ़िल्में ही नहीं, लव स्टोरी भी है बेहद ख़ास
नाम में ही सब कुछ रखा है.