Atlee Kumar Love Story: शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ से साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. एटली साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर-राइटर हैं. वो आज अपने टेलेंट के दम पर साउथ के बेस्ट डायरेक्टर्स में शुमार होते हैं. एटली साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. इनमें रजनीकांत, थलापति विजय, विजय सेतुपति, सामंथा, नयनतारा सरीखे कलाकार शामिल हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गये हैं.

ये भी पढ़िए: जानिये कौन हैं शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाले डायरेक्टर ‘एटली कुमार’

koimoi

एटली कुमार (Atlee Kumar) की फ़िल्में ही नहीं उनकी लव स्टोरी भी बेहद फ़िल्मी है. ऐसे में हर कोई उनकी लव लाइफ़ के बारे में जानना चाहता है. उनकी लव लाइफ़ किसी फ़िल्म की कहानी से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं कैसे शुरु हुई थी एटली और कृष्णा प्रिया के प्यार की शुरुआत.

एटली कुमार (Atlee Kumar) ने साल 2010 में 19 साल की उम्र में एस. शंकर की फ़िल्म Enthiran में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर बनने की ठान ली. लेकिन इसी दौरान उनकी लाइफ़ में कृष्णा प्रिया की एंट्री हुई. कृष्णा उस वक़्त टीवी सीरियल में एक्टिंग कर रही थीं.

tribuneindia

एटली और कृष्णा की पहली मुलाक़ात एक कॉमन फ़्रेंड ज़रिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच साल 2013 में एटली जब बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फ़िल्म ‘राजा-रानी’ से डेब्यू रहे थे, उसी वक्त कृष्णा के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश में थे. कृष्णा ने जब ये बात एटली को बताई तो एटली ने एक अलग तरीके से अपने प्यार का इज़हार किया.

koimoi

एटली ने इस दौरान कृष्णा से कहा, ‘तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखातीं?’ कृष्णा जब एटली से मिलकर घर आईं तो उन्होंने इसके बारे में सोचा और फिर एटली से सवाल किया, ‘तुमने ऐसा क्यों कहा?’ इसके जवाब में एटली ने कहा, ‘तुम्हारे परिवार की हां के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे. अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे परिवार से बात कर सकता हूं‘.

theyouth

एटली ने कृष्णा की हां के बाद एक मस्त प्लान बनाया. अपनी फ़िल्म ‘राजा रानी’ के प्रिमियर के मौके पर उन्होंनेअपने पैरेंट्स के साथ कृष्णा के पैरेंट्स को भी इंवाइट कर लिया. इस दौरान दोनों परिवारों की मुलाक़ात हुई और अच्छी बॉन्डिंग हो गई. ख़ुशक़िस्मती से फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई और कृष्णा और एटली दोनों के पैरेट्ंस शादी के लिए राज़ी हो गये. आख़िरकार 9 नवंबर 2014 को एटली और कृष्णा शादी के बंधन में बंध गये. ये स्टार कपल आज 1 बेटे के माता-पिता हैं.

bollywoodmdb

4 सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं एटली

एटली कुमार अब तक साउथ की 4 सुपरहिट फ़िल्मों ‘Raja Rani’, ‘Theri’, ‘Mersal’ और ‘Bigil’ का निर्देशन कर चुके हैं. इन सभी फ़िल्मों की कहानी एटली ने ख़ुद ही लिखी हैं. इनमें से ‘Theri’, ‘Mersal’ और ‘Bigil’ के लीड एक्टर ‘सुपरस्टार विजय’ हैं. इसके अलावा वो ‘Andhaghaaram’ और ‘Sangili Bungili Kadhava Thorae’ फ़िल्में प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.

wikipedia

36 वर्षीय एटली अब तक बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर 10 अवॉर्ड जीत चुके हैं.

ये भी पढ़िए: Jawan Star Cast: शाहरुख़ की ‘जवान’ में इन 10 एक्टर्स के अलावा, ये ​3 सुपरस्टार्स भी निभाएंगे कैमियो