अभिनेता सुशांत सिंह मौत केस की सीबीआई जांच चालू है. अब तक कोर्ट ने भी अपना फ़ैसला नहीं सुनाया है. पर जनता का निर्णय आ चुका है. जनता सुशांत सिंह राजूपत की मौत का ज़िम्मेदार रिया चक्रवर्ती को मानती है. जनता तो जनता कुछ न्यूज़ चैनल भी रिया पर जादू-टोने का आरोप लगा चुके हैं. इस बीच एक भोजपुरी सिंगर ने रिया पर म्यज़िक वीडियो भी बना डाला.
ये गाना विकास गोप का है. म्यूज़िक वीडियो के कवर पेज पर रिया चक्रवर्ती की फ़ोटो भी है. गाने में रिया के ख़िलाफ़ काफ़ी अभद्र टिप्पणियां की गई हैं. इसके साथ ये भी लिखा गया है कि सिर्फ़ सुशांत भईया के फ़ैन ही इस गाने को सुनें. भोजपुरी गायक की इस हरक़त से काफ़ी लोग नाराज़ नज़र आये. वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए विकास गोप को गिरफ़्तार करने की मांग की है.
चेयरपर्सन रेखा शर्मा का कहना है अभी मामले की जांच चल रही है. भले ही कोई भी दोषी हो, किसी को भी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ़ ऐसी गंदी भाषा का उपयोग करने का अधिकार नहीं है. क़ानून को अपना काम करने दें.
सही तो कह रही हैं रेखा शर्मा. अगर कोई दोषी है भी, तो क्या हमें निचले स्तर पर गिर कर उसके लिये ऐसी अभद्र टिप्पणियां करनी चाहिये? क्या ऐसा करने से हम किसी को न्याय दिला पायेंगे. न्याय की मांग करते-करते किसी के साथ अन्नाय मत कर बैठना.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.