नीना गुप्ता ने शेयर की 25 साल पुरानी फ़ोटो और उनके ऑन-स्क्रीन पति गजराज राव ने कमेंट किया, ‘Ufff’

Akanksha Tiwari

नीना गुप्ता सिर्फ़ फ़िल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने नये हेयर कट की फ़ोटो डाली थी. जितनी वो फ़ोटो दिलचस्प थी, उतना ही मज़ेदार उसका कैप्शन भी था. 

hindustantimes

एक बार फिर से अभिनेत्री ने एक फ़ोटो शेयर की है. नीना गुप्ता की ये तस्वीर 25 साल पुरानी है, जिसमें उनके बाल काफ़ी छोटी दिखाये दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ’25 साल पहले भी अपने बाल काटने की हिम्मत की थी.’ 

नीना गुप्ता की इस तस्वीर पर उनके को-एक्टर और फ़िल्मी पति गजराज और निर्देशक अनुभव सिन्हा ने मज़ेदार कमेंट भी किये हैं. एक ओर गजराज लिखते हैं ‘Ufff’, तो वहीं अनुभव सिन्हा पूछते हैं कि ये कौन है?

indiatoday

25 साल पुरानी तस्वीर में नीना गुप्ता बेहद सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उनकी फ़िल्म ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ भी दर्शकों की वाहवाही लूट रही है. ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में उनकी और गजराज राव की कमेस्ट्री लोगों को ख़ूब पसंद आई. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”