The Romantics के 6 Sweet Secrets जानने के बाद आप Netflix का ये शो देखने से खुद को रोक नहीं पाओगे

Nikita Panwar

Netflix’s ‘The Romantics’ Documentary Show Sweet Secrets: ‘The Romantics’ सीरीज़ Netflix पर 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज़ हुई थी. जिसमें फ़िल्ममेकर यश चोपड़ा के ख़ूबसूरत सिनेमाई सफ़र को दिखाया गया है. इसमें कोई शक़ नहीं है कि यश चोपड़ा की दमदार फ़िल्मों की वजह से ही आज बॉलीवुड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इस शो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर जैसे कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे सीक्रेट्स बता रहे हैं. चलिए हम आपको मोटे तौर इसकी कुछ ख़ास बातें बता देते हैं.

ये भी पढ़ें- शाहरुख़ नहीं थे ‘राज’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए DDLJ के ऐसे और 9 Unknown Facts

चलिए जानतें हैं ‘द रोमांटिक्स’ डॉक्यूमेंट्री शो के Sweet Secrets In Hindi-

1- सूरज बड़जात्या- “आदित्य चोपड़ा ने मेरी फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ बचा ली”

Indiatoday

सूरज ने बताया, “हम सब फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के स्क्रीनिंग के लिए गए हुए थे और फ़िल्म सबको ठीक-ठाक लगी. सबको लगा फ़िल्म नहीं चलेगी. लकिन आदित्य चोपड़ा ने मुझे बुलाकर कहा, फ़िल्म अच्छी है. बस इसमें से 1-2 गानें हटा दो.” जिसके बाद मैंने वो गाने हटा दिए. इसीलिए मैं कहता हूं कि आदित्य ने सच में “हम आपके हैं कौन” बचा ली.”

2- आदित्य चोपड़ा- “तुम्हारी आंखों में वो बात है, जो एक्शन फ़िल्मों में ज़ाया नहीं होनी चाहिए”

Indiatoday

सीरीज़ में आदित्य ने बताया है, “शाहरुख़ खान काफ़ी हिचकिचा रहे थे, DDLJ में किरदार निभाने के लिए. क्योंकि उन्होंने फ़िल्म ‘डर’ में काम किया था. इसीलिए वो एक्शन फ़िल्म करना चाहते थे.” साथ ही आदित्य एक “Unpredictable Romantic Hero” ढूंढ रहे थे.

आदित्य DDLJ की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ के पास पहुंचे लेकिन वो ये सुनकर चौंक गए. क्योंकि वो एक लव स्टोरी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे. आदित्य ने बाद में शाहरुख़ से कहा, तुम्हारी आंखों में वो बात है, जो एक्शन फ़िल्मों में ज़ाया नहीं होनी चाहिए“.

3- ऋषि कपूर एक्ट्रेस नीतू कपूर का किरदार निभाना चाहते थे

Twitter

सीरीज़ में ऋषि कपूर ने बताया है, “1976 फ़िल्म ‘कभी कभी’ करने के लिए जब मुझे बोला गया, तो मेरा फ़िल्म करने का मन नहीं था. अगर वो मुझे नीतू का रोल देते तो मैं कर लेता” यहां तक कि उन्होंने यश चोपड़ा को नीतू के किरदार को आदमी के करैक्टर में लिखने को भी कहा और उन्हें वो रोल दे देने को कहा था.

4- श्रीदेवी फ़िल्म ‘चांदनी’ में सफ़ेद कपड़ों के लिए काफ़ी नाराज़ थीं

India TV News

फ़िल्म ‘चांदनी’ के लिए फ़िल्म मेकर यश ने एक नज़रिया तैयार किया था. करण जौहर के एक इंटरव्यू में यश ने कहा था, “चांदनी’ का अर्थ- पवित्रता, सफेदी और मासूमियत है. लेकिन श्रीदेवी इस Dull Wardrobe से कुछ ख़ास प्रभावित नहीं हुई”. यश ने श्रीदेवी की माता तक को उनके नज़रिये पर विश्वास करने को कहा.

5- फ़िल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के पहले ड्रॉफ्ट को कुछ ख़ास पसंद नहीं किया गया

MoneyControl

फ़िल्म ‘DDLJ’ 90s की Cult Classics में से एक थी. क्या आप जानते हैं कि जब आदित्य चोपड़ा ने फ़िल्म की पहली ड्राफ़्ट ख़त्म करके उसे इंडस्ट्री में सुनाया, तो 3-4 घंटे की कहानी के बाद सब चुप थे. अनुपम खेर जिन्होंने फ़िल्म में राज के पिता का किरदार निभाया था. यश उन्हें देखकर बोले- “ऐ की होरिया है”

6- जॉन अब्राहम ने खुद को “Accidental Actor” कहा

Firstpost

जॉन ने कहा- “फ़िल्म धूम मेरे लिए बहुत ही स्पेशल थी. एक स्लीपर हिट. किसी ने हमसे कुछ भी उम्मीद नहीं की थी और खासकर मुझसे. मुझे बस मोटरसाइकिल चलाना था”

बॉलीवुड की ये कहानियां तो सच में दिलचस्प हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल