नवंबर 2022 में आने वाली वो 6 वेब सीरीज़, जिनकी रिलीज़ डेट पर लोग टकटकी लगाए बैठे हैं 

Vidushi

November 2022 Web Series : OTT प्लेटफॉर्म्स लगातार अपने कंटेंट का विस्तार कर रहे हैं. अक्टूबर के बाद अब नवंबर का महीना भी धमाकेदार होने वाला है, जिसमें आपको OTT पर कंटेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कई ओरिजिनल वेब सीरीज़ की भरमार होने वाली है. 

तो आइए आपको उन वेब सीरीज़ के बारे में बता देते हैं, जो नवंबर 2022 में रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

1. मुखबीर-द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई

इस वेब सीरीज़ की कहानी पाकिस्तान में रह रहे भारत के सीक्रेट एजेंट के बारे में है. वो कैसे वहां रहकर परिस्थितियों से निपटता है, ये वेब सीरीज़ उस के बारे में है. साथ ही ये सीरीज़ पाकिस्तान में बसे एक भारतीय सीक्रेट एजेंट की ज़िंदगी और उसके संघर्षों को दिखाएगी. इसका प्लॉट एक जासूस और कुछ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जो 60s में घटित हुई थीं. ये सीरीज़ ज़ी5 पर 11 नवंबर को रिलीज़ होगी.

indianexpress

ये भी पढ़ें: November 2022 में बॉलीवुड की 12 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जो करेंगी आपको ज़बरदस्त एंटरटेन

2. रॉकेट बॉयज़ सीज़न 2

पहले सीज़न की अपार सफ़लता के बाद इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न दो उम्दा वैज्ञानिकों के सफ़र और तीन बेजोड़ घटनाओं के बारे में है, जिन्होंने अपने दृष्टिकोण से भारत के परिवर्तन का नेतृत्व किया. जब डॉक्टर साराभाई ने भारतीय स्पेस प्रोग्राम की ज़िम्मेदारी एक्सेप्ट की, तब डॉक्टर भाभा ने भी देश के न्यूक्लियर प्रोग्राम की देखरेख की. ये सीरीज़ सोनी लिव पर नवंबर में रिलीज़ होगी.

hindustantimes

3. मुंबई माफ़िया: पुलिस वर्सेज़ अंडरवर्ल्ड

ये मुंबई की पुलिस फ़ोर्स और क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड के बीच मतभेदों को दिखाएगी, जो 1990s के दौरान इस शहर की गलियों में तेज़ी से बढ़ गए थे. वहीं, दूसरी तरफ़ हम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बढ़ते बॉन्डिंग को पाखण्डी पुलिस के एक ग्रुप के साथ देखेंगे, जो सड़कों पर नियंत्रण करने और नागरिकों की रक्षा करने का काम करते हैं. ये वेब सीरीज़ भी नेटफ्लिक्स पर नवंबर में रिलीज़ होने के लिए रेडी है.

gadgets360

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाली वो 7 इंडियन फ़िल्में व वेब सीरीज़, जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए

4. तनाव

ये वेब सीरीज़ साल 2017 के कश्मीर को दिखाती है. ये शो एक स्पेशल यूनिट, उसके साहस और हिम्मत की कहानी दिखाएगा. ये एक सामाजिक-राजनीतिक एक्शन ड्रामा सीरीज़ है, जो मानव भावनाओं को प्यार, धोखे और बदले की फीलिंग्स को डील करते हुए भी दिखाती है. ये सीरीज़ 11 नवम्बर को सोनी लिव पर रिलीज़ होगी.

sonyliv

5. ब्रीथ: इंटू द शैडोज़ सीज़न 2

अभिषेक बच्चन स्टारर वेब सीरीज़ ‘ब्रीथ: इंटू द शैडोज़‘ का सीज़न 2 एक्शन और थ्रिल से भरा हुआ है. एक्टर का कैरेक्टर ‘J’ अपने बाकी टारगेट्स को मिटाने आ रहा है. इस सीरीज़ में चाइल्ड आर्टिस्ट इवाना कौर के साथ ही नित्या मेनन और सैयामी खेर भी लीड रोल्स में दिखाई देंगी. ये शो 9 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा.

outlookindia

6. एलीट सीज़न 6

कार्लोस मोंटेरो और डारियो मैड्रोना द्वारा बनाई गई ये टीन ड्रामा थ्रिलर, किशोरों के एक समूह के दुस्साहस के बारे में है, जो स्पेन में एक स्पेशल प्राइवेट स्कूल लास एनकिनास में भाग लेते हैं. ये सीरीज़ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

indiashorts

इन सीरीज़ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन