Om Shanti Om Song: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) तो याद होगी, वो कोई कैसे भूल सकता है. इसके डायलॉग हों या गाने सभी आज तक लोगों के दिमाग़ में हैं. ‘एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू …’ पर इतने मीम्स बने हैं कि भूलना असंभव है. और ‘आंखों में तेरी…’ गाने का वो दुपट्टे वाला सीन भी इतिहास है, जिसे हर कोई दोहराता है और मौक़ा पड़ने पर दोहराना चाहता है. ये फ़िल्म साल 2007 में आई थी और इसकी डायरेक्टर फ़राह ख़ान (Farah Khan) थीं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan का ख़ास ‘कॉफ़ी मग’, इसकी क़ीमत में चल जायेगा हमारे महीने भर का गुज़ारा
फ़राह ख़ान इस फ़िल्म में 40 बॉलीवुड स्टार्स को एक साथ लाने वाली थीं, मगर 40 की जगह सिर्फ़ 31 स्टार्स ही आए. हालांकि, जहां बॉलीवुड में कॉम्प्टीशन को लेकर एक्टर दूसरे एक्टर के साथ काम करने में पीछे हटते हैं, वहां 31 एक्टर्स को साथ लाना भी बड़ी बात थी. ये कर पाना किसी भी डायरेक्टर के लिए टेढ़ी खीर है वो फ़राह ने करके दिखाया था. आइए जानते हैं कि 40 बॉलीवुड सितारों में से 31 ही क्यों आए?
ये 40 स्टार ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने में एक साथ आने थे, लेकिन गाने में 31 एक्टर्स नज़र आए. इनमें रानी मुखर्जी, ज़ायद ख़ान, विद्या बालन, जितेंद्र, तुषार कपूर, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा कपूर, अरबाज़ ख़ान, डिनो मोरिया, अमृता अरोड़ा, जूही चावला, मलाइका अरोड़ा, आफ़ताब शिवदासानी, तबू, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल, प्रीति ज़िंटा, बॉबी देओल, रेखा, रितेश देशमुख, सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, संजय दत्त, लारा दत्ता और सुनील शेट्टी ही नज़र आए थे. ये गाना एक मैजिकल गाना था, जो आधे बॉलीवुड को एक साथ ले आया था.
हालांकि, गाने में सलमान, संजय दत्त और सैफ़ की एंट्री होती है वहां पर सैफ़ की जगह आमिर की एंट्री होनी थी. अगर आमिर ख़ान आते तो इस गाने में एक और इतिहास बनता तीनों ख़ान के साथ आने का, लेकिन ऐसा नहीं हुआ आमिर ख़ान इस गाने में आने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके अलावा, फ़राह 40 बॉलीवुड स्टार को लाना चाहती थीं उनकी ये ख़्वाहिश भी अधूरी रह गई.
इस गाने में जो 9 एक्टर्स नहीं आए उसमें आमिर सहित अमिताभ बच्चन, देवानंद, दिलीप कुमार, सायरा बानो और फ़रदीन ख़ान शामिल थे. फ़राह ने इन 9 एक्टर्स के आने की वजह Film Companion को दिए इंटरव्यू में बताया था,
आमिर ख़ान ने मुझे लंबा भाषण दिया कि वो ‘तारे ज़मीन पर’ एडिट कर रहे हैं और अगर वो एक घंटे के लिए भी आते हैं तो उनकी फ़िल्म तीन महीने लेट हो जाएगी.
फ़राह ने बाकी स्टार्स के भी ना आने की वजह The Kapil Sharma Show में बताई. फ़राह ने कहा,
मैंने रवीना को बुलाया था वो इसलिए नहीं आई क्योंकि वो प्रेगनेंट थी. देव साहब ने कहा कि, वो गेस्ट अपीयरेंस नहीं करते हैं. उस टाइम शाहरुख़ सेट पर टाइम पर आता था क्योंकि वो एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों था. अमिताभ बच्चन इसलिए नहीं आए क्योंकि वो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बिज़ी थे.
शाहरुख़ अपने गाने में दिलीप साहब और सायरा जी को ज़रूर लाना चाहते थे, वो इसके लिए ख़ुद उनके पास गए थे. शाहरुख़ ने उनके आने का इंतज़ार भी किया था मगर जब वो नहीं आए तो फ़राह को उनके बिना ही गाना शूट करना पड़ा. फ़राह बताती हैं कि, फ़रदीन ख़ान भी गाने में दिखने वाले थे इसलिए वो दुबई से आ रहे थे लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया. इस वजह से वो सेट पर पहुंच ही नहीं सके.
ये भी पढ़ें: मिलिए शाहरुख़ ख़ान के इस अरबपति पड़ोसी से, जिन्होंने 100 रुपये से बनाया 11 हज़ार करोड़ का साम्राज्य
हालांकि, इन 9 बॉलीवुड स्टार्स को साथ न लाने का अफ़सोस फ़राह और शाहरुख़ ख़ान को तो होगा ही लेकिन ये गाना सुपरहिट था. इस गाने ने उस वक़्त हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया था.