फ़िल्म ‘पठान’ के वो 5 बेहतरीन सीन, जिसने दर्शकों को ताली पीटने पर मजबूर कर दिया

Vidushi

Pathaan Movie Best Scenes : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) ने बड़े पर्दे पर चार साल बाद फ़िल्म ‘पठान’ के ज़रिए धमाकेदार वापसी की है. उनकी मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इस मूवी में एक्शन, ह्यूमर और इमोशंस की बराबर में मात्रा है और शायद इसी वजह से मूवी का ख़ुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. फ़िल्म में ऐसे कई सारे सीन हैं, जो काफ़ी हार्ड हिटिंग हैं, तो वहीं कुछ सीन एक्शन से लबरेज़ हैं.

आइए आपको फ़िल्म ‘पठान’ के कुछ ऐसे सीन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने थिएटर्स में दर्शकों को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया. एक बात नोट कर लें कि अगर आपने मूवी अभी तक नहीं देखी है, तो इस आर्टिकल में स्पॉइलर्स आपका इंतज़ार कर रहे हैं.

1- सैल्यूट वाला सीन

इस सीन में पठान (शाहरुख़ ख़ान) ख़तरनाक वायरस के लिए वैक्सीन बनाने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंटेजियस डिज़ीज़ (IICD) पहुंचता है. ये वायरस उसकी टीम जिम (जॉन अब्राहम) के लैब से रिकवर करती है. स्थिति तब गंभीर हो जाती है, जब जिम जानकारी देता है कि वायरस एक लैब के सेक्शन में पहले से ही फैल चुका है. इस वायरस को रोकने के लिए, नंदिनी (डिंपल कपाड़िया) अपनी टीम के साथ हज़ारों लोगों की जान की ख़ातिर अपनी ज़िंदगी लेने का फ़ैसला करती है. अपनी जान लेने से पहले, वो पठान से अपने बलिदान का बदला लेने के लिए कहती है. इस मोमेंट में पठान उसे एक सच्चा नेशनल हीरो बनने के लिए सैल्यूट करता है. इस मोमेंट ने कई लोगों को गर्व और आंसुओं से भर दिया था.

https://www.instagram.com/p/Cn06rixI7gm/

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 सटीक कारण जिनकी वजह से ‘पठान’ सिनेमाघरों में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

2- सलमान ख़ान का कैमियो

इस सीन को किसी एक्सप्लेनेशन की ज़रूरत नहीं है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी, जब उन्होंने टाइगर (सलमान ख़ान) की वापसी बड़े पर्दे पर देखी. लोग ख़ुशी से उतावले हो गए थे, जब उन्होंने बड़े पर्दे पर एक साथ शाहरुख़ और सलमान को देखा था.

3. क्रेडिट के बाद वाला सीन

सीन जिसको सबसे ज़्यादा थिएटर में तालियां मिली, वो क्रेडिट के बाद वाला सीन था. ये सीन यश राज फ़िल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के भविष्य के साथ बॉलीवुड के भविष्य का भी ख़ुलासा करता है. इस सीन में शाहरुख़ और सलमान में यंग एक्टर्स पर चुटकी ली है. इस सीन में वो बातचीत करते हैं कि कैसे वो यंग स्टार्स की एज के बारे में जागरूक हैं और कैसे उन स्टार्स को फंक्शनल रहने के लिए पेनकिलर्स की ज़रूरत पड़ती है. उन्होंने इशारे में कहा कि वो जो कर रहे हैं, वो करते रहेंगे, क्योंकि वो यंग जनरेशन पर भरोसा नहीं कर सकते.

4. शाहरुख़ ख़ान का एंट्री शॉट

इस बात का तो हमें पहले से अंदाज़ा था कि शाहरुख़ की एंट्री इस फ़िल्म में शानदार होने वाली है. लेकिन किसी ने ये इमेजिन नहीं किया था कि चार साल बाद किंग ख़ान को बड़े पर्दे पर देखने पर पूरा थिएटर चियर्स, चीखें और ऑडियंस की हूटिंग से भर जाएगा. इस मोमेंट के दौरान थिएटर स्टेडियम में तब्दील हो गया था. हर किक से लेकर पंच और गनशॉट तक, हर सीन को ख़ूब वाहवाही मिली थी.

zoomtventertainment

ये भी पढ़ें: पठान फ़िल्म की ये 7 बातें आपको शाहरुख़ और यशराज की पुरानी फ़िल्मों की याद दिलाएंगी

5. ट्रेन पर लड़ाई वाला सीन

फ़िल्म ‘पठान’ में दिखाया गया ये एक्शन सीन किसी मास्टरपीस से कम नहीं है. इसलिए ये बिल्कुल भी हैरानी वाली बात नहीं थी, जब इसने ऑडियंस को स्तब्ध कर दिया. इस सीन में सलमान ख़ान बतौर टाइगर, शाहरुख़ के कैरेक्टर पठान के साथ एक साथ चलती ट्रेन में दुश्मनों का ख़ात्मा करते हैं. इस सीन की सिनेमाटोग्राफ़ी से लेकर स्टंट और एक्शन तक, सब कुछ परफ़ेक्ट है.

freepressjournal
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल