‘महंगाई डायन खाय जात है’ से याद आता है Peepli Live का ‘नत्था’, देखिए वो कहां हैं आजकल

Nikita Panwar

(Where Is Omkar Das Manikpuri)– सघर्ष तो हर किसी को करना पड़ता है मगर कुछ लोगों की ज़िंदगी का सफ़र काफ़ी मुश्किल भरा होता है. अक्सर हम बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ़स्टाइल देखकर उनके कायल हो जाते हैं. मगर असल में वो बहुत स्ट्रगल के बाद यहां तक पहुंचते हैं. अगर हम छोटे-मोटे रोल करने वाले एक्टर्स की भी बात करें तो उनका संघर्ष भी कम नहीं होता है. उनमें से एक नाम फ़िल्म ‘पीपली लाइव’ के नत्था यानी ओंकार दास मानिकपुर का नाम भी शामिल है. उनकी ज़िंदगी काफ़ी मुफ़लिसी में गुज़री है. जहां उन्होंने 50 रुपए में भी काम किया है. मगर पीपली लाइव के बाद उनकी क़िस्मत बदली और लोग उनके फै़न हो गए. आज हम आपको फ़िल्म ‘पीपली लाइव‘ के नत्था के बारे में बताएंगे कि वो कहां है और क्या कर रहे हैं? 

ये भी पढ़ें-  राजपाल यादव की ज़िन्दगी का वो दौर जब लोन न चुका पाने के कारण उन्हें जेल में गुज़ारने पड़े थे 3 महीने

चलिए जानते हैं कहां है पीपली लाइव के नत्था (Where Is Omkar Das Manikpuri)-

1971 में जन्म हुआ था

wikipedia

ओंकार दास मानिकपुरी का जन्म 1971 में छत्तीसगढ़ के भिलाई दुर्ग में हुआ था. उन्होंने कक्षा 5वीं तक पढ़ाई की थी. वो छठी कक्षा में पहुंचे ही थे की उनके पिता कंपनी से रिटायर हो गए थे. जिसके बाद सर पर घर संभालने की सारी ज़िम्मेदारी आ गयी थी.

करियर का सफ़र 

imdb.com

ओंकार ने करियर बनाने में बहुत मेहनत की है. ओंकार एक बहुत अच्छे स्टेज एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू आमिर खान के प्रोड्कशन फ़िल्म ‘पीपली लाइव’ से की थी. दरअसल, इस फ़िल्म ने ओंकार को नई पहचान दी थी. इस फ़िल्म में नत्था के क़िरदार के लिए मेकर्स पहले राजपाल यादव को कास्ट करने की सोच रहे थे. फ़िर विजय राज के बारे में भी सोचा गया लेकिन उनका कद काफ़ी लंबा था. जिसके बाद आमिर खान ख़ुद इस क़िरदार को करना चाहते थे. लेकिन उसी दौरान उनकी फ़िल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग चल रही थी. इसीलिए उन्होंने कहा कि, “मैं 1 साल बाद की डेट दे पाऊंगा”. जिसके बाद ओंकार ने भी अपना ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गए. इस ऑडिशन को देखते ही आमिर खान ने कहा कि, “नत्था मिल गया” ! (Where Is Omkar Das Manikpur)

रोटी के लाले पड़ गए थे!

indiaforums.com

उनके पिता के रिटायर होने के बाद घर की हालत और भी बुरी हो गयी थी. उनका परिवार रोटी के लिए तरस जाया करता था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने चाय कब पी थी ये भी याद नहीं था. इन सबके बीच में महज़ 17 वर्ष की आयु में उनकी शादी हो गयी और उनके ऊपर पत्नी की ज़िम्मेदारी भी आ गयी. क्योंकि उनके परिवार में आज तक किसी ने एक्टिंग नहीं की थी. तो उनके पिताजी ने कहा, “कब तक यूहीं निठल्लों की तरह घूमते रहोगे”. जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री और किराने की दुकान पर भी काम किया. लेकिन उनका मन सिर्फ़ एक्टिंग में ही लगता था.

हबीब तनवीर के ग्रुप से जुड़ गए थे!

twitter.com

ओंकार के ऊपर एक्टिंग का जूनून चढ़ गया था. जिसके बाद वो सोते-जागते सिर्फ़ एक्टिंग के बारे में सोचते थे. उन्हें परिवार की ओर से बहुत ताने भी मिले. ओंकार छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और वहां लोकगीत का एक बड़ा ग्रुप था. जिसका नाम ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ था. वो उस ग्रुप से जुड़ गए. उन्होंने बताया कि, उन्हें एक शो के 50 रुपये मिलते थे. जिसके बाद उन्होंने हबीब तनवीर के ग्रुप से जुड़ गए. वहां उन्होंने जमकर काम किया. अपनी डेब्यू फ़िल्म के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक ठीक हो गयी. इस फ़िल्म के बदौलत आज वो अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा पा रहे हैं. (Where Is Omkar Das Manikpur)

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

इस फ़िल्म से मशहूर होने के बाद वो टीवी की दुनिया में भी दिखाई दिए. साथ ही ओंकार जल्द ही शाहरुख खान के साथ फ़िल्म में नज़र आएंगे और 2022 में फ़िल्म ‘रोमियो इडियट देसी जूलिएट’ में भी नज़र आएंगे. इसके अलावा एक उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘भूलन द मेज’ (छत्तीसगढ़ की क्षेत्रिय फ़िल्म) में भी नज़र आए. इस मूवी को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- 2021 का सम्मान भी मिला. इसमें भी इनके किरदार को काफ़ी सराहा गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल