Pictures Personality Test: इंटरनेट पर उपलब्ध Optical Illusions लोगों को काफ़ी पसंद आते हैं, क्योंकि इसमें थोड़ा दिमाग़ चलाने का मौक़ा मिलता है. वहीं, इसमें अगर पर्सनैलिटी टेस्ट जोड़ दिया जाए, तो ये काफ़ी दिलचस्प फ़न गेम बन सकता है. वैसे मरीज़ की मनस्थिति जानने के लिए भी कई बार मनोवैज्ञानिक इस तरह के टेस्ट का सहारा लेते हैं, जिसे Rorschach Test कहा जाता है. हालांकि, इस टेस्ट में व्यक्ति को ये बताने के लिए कहा जाता है कि वे अस्पष्ट इंकब्लॉट तस्वीरों में क्या देखते हैं. आइये, अब इस फ़न गेम में आगे बढ़ते हैं.
बता दें कि इसमें आपको हर तस्वीर (Pictures Personality Test) को देखना है, जो चीज़ आपको सबसे पहले नज़र आएगी, उसके बारे में कही गईं बातें आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ी हो सकती हैं. इसे एक फ़न गेम की ही तरह लें.
1. क्या दिखाई दिया इस तस्वीर में?
अगर इसमें सबसे पहले आपको घोंघा यानी स्नेल दिखाई दिया, तो इसका मतलब होगा कि आप ज़िंदगी से बहुत प्यार करते हैं. साथ ही चुनौतियां व रोमांच आपको पसंद है. इसके अलावा आप काफ़ी उर्जावान यानी एनरजेटिक हैं. इसके अलावा, निजी ज़िंदगी में दख़्ल देने वाले लोग आपको पसंद नहीं.
2. शेर या ज़ेबरा?
Pictures Personality Test: अगर इस तस्वीर में आपको सबसे पहले ज़ेबरा नज़र आता है, तो इसका मतलब ये होगा कि आप काफ़ी एक्स्ट्रोवट हैं यानी नए लोगों से मिलना, उनसे बातें करना व उनसे दोस्ती करना आपको पसंद है. वहीं, आपको नई-नई चीज़ें करना पसंद है. एक ही चीज़ें बार-बार करना आपको बोरियत का एहसास कराती है.
3. क्या दिखाई दिया?
अगर तस्वीर में सबसे पहले आपको बच्चा नज़र आया, तो इसका मतलब ये होगा कि आप दूसरों से ज़्यादा अपने साथ समय बिताना ज़्यादा पसंद है. वहीं, आप ख़ुद से बहुत ज़्यादा प्यार करते हैं.
4. पेड़ या बाघ?
Pictures Personality Test: पहली नज़र में अगर आपको इस तस्वीर में पेड़ नज़र आता है, तो इसका मतलब ये होगा कि आपका इन्टूइशन काफी सही रहता है. वहीं, आपको एकांत में समय बिताना ज़्यादा पसंद है. इससे अलग अगर आपको बाघ नज़र आता है, तो इसका मतलब ये होगा कि आप दिमाग़ी रूप से काफ़ी मजबूत हैं और जो भी फैसला लेते हैं उसे लेने में कोई कन्फ़्यूज़न नहीं होती है.
5. क्या दिखाई दिया?
अगर आपको सैक्सोफ़ोनिस्ट नज़र आई, तो इसका मतलब ये होगा कि आप आपकी सोशल हैं और लोगों के बीच रहना आपको पसंद है. वहीं, दूसरी ओर, अगर आपको बाघ नज़र आता है, तो इसका मतलब ये होगा कि आप को शोर-शराबे वाली पार्टी ज़्यादा पसंद नहीं. ये आपको मानसिक रूप से परेशान करती है.
6. तो क्या दिखाई दिया?
Pictures Personality Test: अगर आपको सबसे पहले गोरिल्ला दिखाई दिया, तो इसका मतलब ये होगा कि आप काफ़ी स्वतंत्र सोच वाले हैं. वहीं, आपको अपने साथ समय बिताना ज़्यादा पसंद है. वहीं, अगर आपको बाघ नज़र आया, तो इसका मतलब ये होगा कि आप चुनौतियां लेना पसंद है. वहीं, आपको किसी भी समस्या प्रैक्टिकल समाधान ढूंढना पसंद है.
7. चेहरा या पक्षी?
इस तस्वीर में अगर आपको चेहरा नज़र आया, तो इसका मतलब ये होगा कि आप काफ़ी संवेदनशील व दयालु इंसान हैं. वहीं, आप जटिल चीज़ें करना या उसमें फंसने से दूर रहते हैं. इसके अलावा, अगर आपको तस्वीर में दो पक्षी नज़र आते हैं, तो इसका मतलब ये हुआ कि आप फ़न-लविंग हैं. वहीं, आप एक अच्छे श्रोता और अच्छे दोस्त हैं.
8. स्पाइडर मैन या ब्रा?
Pictures Personality Test: अगर आपको सबसे पहले ब्रा नज़र आई, तो इसका मतलब ये होगा कि आप में धीरज नहीं है. वहीं, आपको हर पल को जीना और नया अनुभव करना अच्छा लगता है. इसके अलग, अगर आपको स्पाइडर मैन नज़र आया, तो इसका मतलब ये है कि आप परंपरावादी सोच के इंसान हैं और साथ ही काफ़ी शांत स्वभाव के भी.