राधिका आप्टे बॉलीवुड की चंद बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कम समय में अपनी कला का परिचय देकर सबको अपना फ़ैन बना लिया.
अभिनय में सफ़ल पारी खेलने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में क़दम रखा है. साथ ही सफ़लता भी हासिल की है. राधिका आप्टे द्वारा लिखित और निर्देशित, शॉर्ट फ़िल्म ‘द स्लीपवॉकर्स’ को Palms Spring International Short Fest में ‘The Best Midnight Short’ से सम्मानित किया गया है.
फ़ेस्ट का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. राधिका आप्टे ने जीत की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है. फ़िल्म स्लीपवॉकिंग के मुद्दे पर आधारित है, जिसके मुख्य कलाकार शहाना गोस्वामी और गुलशन देवैया हैं.
राधिका आप्टे अपनी पहली फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित थीं और इसी उत्साह का नतीजा है कि फ़िल्म को सम्मान मिला.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.