एक जैसी साड़ी पहनकर दिखीं रानी मुखर्जी और प्रिंयका चोपड़ा, बताओ कौन ज़्यादा अच्छा लग रहा है?

Kratika Nigam

सेलेब्स के साथ अक़्सर ऐसा होता रहता है कि वो एक दूसरे से मिलते-जुलते कपड़ों में दिख जाते हैं. ये फ़ैशन फ़ेसऑफ़ सेलेब्स के लिए कोई नई बात नहीं है. मगर रानी मुखर्जी इनदिनों ऐसा बार-बार करती नज़र आ रही हैं. 

indiatoday

रानी इन दिनों अपनी फ़िल्म मर्दानी-2 के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इनका फ़िल्मी प्रमोशन फ़िल्म से ज़्यादा इनके कपड़ों के वजह से चर्चा में है. दरअसल, प्रमोशन के दौरान रानी मुखर्जी ने Sheer Saree पहनी उसे प्रियंका Sophie Turner और Joe Jonas की शादी में पहन चुकी हैं.  

आपको बता दें, कुछ दिनों पहले भी रानी ने प्रमोशन के दौरान जो सलवार-कुर्ता पहना था वो रणवीर सिंह के कुर्ते की कॉपी था जो उन्होंने अपनी पहली वेडिंग एनीवर्सरी पर पहना था.  

हालांकि, रानी मुखर्जी इस लुक में बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थीं.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”