बिग बी अक्सर अपनों के लिए ट्वीट करते रहते हैं. इसके अलावा वो लोगों के काम की सराहना भी ट्वीट के ज़रिए करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और फ़ोटो शेयर की है, जो उनके बेटे अभिषेक बच्चन की तब की फ़ोटो है जब वो पैदा हुए थे. ये फ़ोटो अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के बर्थडे से पहले शेयर की है. अभिषेक का बर्थडे 5 फरवरी को है.
अभिषेक का जन्म वसंत पंचमी के दिन 1976 में हुआ था. इसी फ़ोटो को री-ट्वीट कर बिग बी ने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी. तस्वीर में तेजी बच्चन भी मौजूद हैं.
लोगों ने ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दी हैं.
साल 2017 में बिग बी ने अभिषेक की फ़ोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसका कैप्शन लिखा था,
ये अभिषेक हैं, जन्म लेने के कुछ ही देर बाद, और जब तक पता चलता ये अब 6’3 हाइट के हो चुके हैं. बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता.
अगर वर्कफ़्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन फ़िलहाल फ़िल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. हाल ही में आपने उनकी फ़िल्म ‘झुंड’ का टीज़र भी देखा था. वहीं, अभिषेक बच्चन इस समय ‘द बिग बुल’ और वेब सीरीज़ ‘ब्रीथ’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.