Richest Actors in India 2023: भारतीय सिनेमा के 20 सबसे अमीर कलाकार, लिस्ट में 2 Actresses भी शामिल

Maahi

Richest Actor in India 2023: बॉलीवुड स्टार्स के पास आज शौहरत के साथ-साथ दौलत की भी कोई कमी नहीं है. शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रजनीकांत, प्रभास, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन सरीखे कलाकार प्रति फ़िल्म 100 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. आज भारतीय सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है. हाल ही में Reditt पर भारत के 20 सबसे अमीर कलाकारों की लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान से लेकर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी तक के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में केवल एक्टर्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की 2 एक्ट्रेसेज़ ने भी जगह बनाई है.

चलिए जानते हैं कि साल 2023 में भारत के 20 सबसे अमीर कलाकारों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है

1- शाहरुख़ ख़ान

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में शुमार होते हैं. वो Tyler Perry, Jerry Seinfeld और Dwayne Johnson के बाद दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं. शाहरुख़ ख़ान की नेटवर्थ 735 मिलियन डॉलर (6,121 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

siasat

2- ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की Vikram Vedha से पहले आई War, Super 30 और Kaabil फ़िल्में सुपरहिट रही थीं. इन सभी फ़िल्मों के लिए उन्होंने भारी-भरकम फ़ीस ली थी. वर्तमान में ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 410 मिलियन डॉलर (3,415 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

yahoo

3- अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक के तौर पर जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अमीरी के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. 81 साल की उम्र में भी वो फ़िल्मों, विज्ञापनों और केबीसी से अच्छी ख़ासी कमाई कर लेते हैं. अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 375 मिलियन डॉलर (3,123 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

imdb

4- सलमान ख़ान

सलमान ख़ान (Salman Khan) बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज करने वाले एक्टर हैं. लेकिन वो कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन से पिछड़ गये हैं. वो भारत के सबसे अमीर कलाकारों की लिस्ट में चौथे नंबर हैं. सलमान ख़ान की नेटवर्थ 355 मिलियन डॉलर (2,957 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

filmfare

5- अक्षय कुमार

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली 7 फ़िल्में फ़्लॉप हो चुकी हैं. इसका असर उनकी नेटवर्थ पर भी पड़ा है, जो अब घटकर काफ़ी कम हो चुकी है. वर्तमान में अक्षय कुमार की नेटवर्थ 325 मिलियन डॉलर (2,707 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

bollywoodlife

6- आमिर ख़ान

बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान (Aamir Khan) इस लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं. उनकी पिछली दोनों फ़िल्में Thugs of Hindostan और Laal Singh Chaddha फ़्लॉप साबित हुई थीं. आमिर ख़ान की नेटवर्थ 235 मिलियन डॉलर (1,957 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

gulfnews

7- चिरंजीवी

इस लिस्ट में केवल बॉलीवुड ही नहीं साउथ के स्टार भी शामिल हैं. साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) 7वें नंबर पर हैं. वर्तमान में उनकी नेटवर्थ 200 मिलियन डॉलर (1,666 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

siasat

8- राम चरण

साउथ सिनेमा के महंगे एक्टर्स में से एक राम चरण (Ram Charan) मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. राम फ़िल्मों के अलावा बिज़नेस से भी हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. राम चरण की नेटवर्थ 175 मिलियन डॉलर (1,458 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

timesofindia

9- सैफ़ अली ख़ान

बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) ‘पटौदी राजपरिवार’ से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें विरासत में काफ़ी दौलत मिली है. इसके अलावा उन्होंने फ़िल्मों और विज्ञापनों से भी कमाई की है. सैफ़ अली ख़ान की कुल नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर (1,250 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

filmfare

10- नागार्जुन

सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) साउथ सिनेमा के दूसरे सबसे अमीर कलाकार माने जाते हैं. वो फ़िल्मों के साथ-साथ बिज़नेस से भी हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. वर्तमान में नागार्जुन की नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर (1,024 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

timesofindia

बॉलीवुड के टॉप 20 रिचेस्ट एक्टर्स की इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा (11वें), अनुपम खेर (12वें), अजय देवगन (13वें), दीपिका पादुकोण (14वें), जूनियर एनटीआर (15वें), करीना कपूर (16वें), थलापति विजय (17वें), रजनीकांत (18वें), मिथुन चक्रवर्ती (19वें) और नसीरुद्दीन शाह (20वें) नंबर पर हैं.

reddit

ये भी पढ़िए: भारतीय सिनेमा की वो 5 सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्में, जिन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का लॉस हुआ था

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल