“कहीं फ्लॉप हो गई तो…” सलीम खान ने सलमान खान के लिए स्क्रिप्ट ना लिखने के गिनाए ऐसे कई कारण

Nikita Panwar

Salim Khan Explained Why He Doesn’t Write Story For Salman Khan: सलीम खान हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर, स्क्रीनराइटर और निर्माता हैं. जिन्होंने बीते कई सालों में ज़बरदस्त फ़िल्में लिखी हैं. आज की पीढ़ी उन्हें सलमान खान के पिताजी के तौर पर जानती है. लेकिन सलीम ने जावेद अख़्तर के साथ मिलकर एक लेख़क के तौर पर फ़िल्मी दुनिया में ख़ूब नाम कमाया है. लेकिन उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि “इतने अच्छे लेखक होकर वो अपने बेटे सलमान के लिए क्यों नहीं लिखते?” इस पर उन्होंने एक नहीं कई कारण गिना दिए जिसे सुनकर आपको मज़ा आएगा.

ये भी पढ़ें- अमिताभ, शादी और शर्त का क़िस्सा: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने जया के साथ शादी से पहले रखी थी शर्त

चलिए जानते हैं Salim Khan के बेटे सलमान खान के लिए न लिखने का दिलचस्प क़िस्सा-

सलीम खान और जावेद अख़्तर ने 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी थी. जिसे उन्हें हिंदी सिनेमा का ऑल टाइम पॉपुलर लेखक बना दिया. लेकिन सलीम और जावेद की ये जोड़ी 1982 में टूट गई. जिसके बाद सलीम खान ने बहुत ही चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया और पिछले कुछ सालों में उन्होंने लिखने से संन्यास ले लिया है.

Scroll

साथ ही सलीम के बेटे सलमान, सोहेल और अरबाज़ खान जब भी कोई फ़िल्म आने वाली होती है, तो वो अपने पिता से हमेशा पूछते हैं. लेकिन आपको ये सुनकर आश्चर्य होगा कि सलीम ने आजतक उनकी एक भी फ़िल्म नहीं लिखी.

Jsnewstimes

सलीम खान ने हिंदी सिनेमा की फ़िल्म ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘शोले’ और ‘यादों की बारात’ जैसी कई क्लासिक फ़िल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है. लेकिन कुछ वर्षों से उन्होंने काम करना बंद कर दिया.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, कोई इंसान जब किसी के पास जाता है, तो वो ये कहता है, “साब मेरे पास बड़ी कमाल की स्क्रिप्ट है, आप सुन लीजिये. फिर उसका पहला ख़्याल ये आएगा कि अगर इनके पास इतनी कमाल की स्क्रिप्ट है, तो इन इन्होंने अपने बेटे के साथ क्यों नहीं बना ली?”

Republicworld

सलीम ने ये भी बताया, “और फिर अगर सलमान खान के साथ फ़िल्म बनाता रहूं, तो एक बहुत बड़ा रिस्क है. हिट हो गई तो उनकी है और फ़्लॉप हो गई तो डैडी की थी”.

उन्होंने एक इंटरव्यू ये भी बताया कि रिटायरमेंट के बाद वो एक ज़िंदगी जीना चाहते थे, जिसमे वो पार्टी करें, लंबी छुट्टियों पर जाएं. लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, तो 5 बच्चों के साथ उनका काम भी 5 गुना ज़्यादा बढ़ गया है. जैसे-

“हर चीज़ के लिए डैडी के पास जाओ. गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो जाये तो डैडी के पास जाओ. मेरा क्या ताल्लुक़ है पेट्रोल से? गाड़ी ख़राब हो जाये, तो डैडी के पास जाओ. कोई नोटिस आये तो डैडी के पास लेके जाओ, इनकम टेक्स का हो. तो मुझे फ़ुर्सत ही नहीं मिलती है. कई बार मुझे रात के 11 बजे फ़ोन आता है की डैडी वो आपसे मिलना चाहते हैं. इसीलिए मैंने लिखना छोड़ दिया है.”

सलीम खान ने बताया की, “मैं और जावेद ही सिर्फ़ ऐसे लेख़क है, जिन्होंने पूरी स्क्रिप्ट दी है”.Complete script with treatment.

अब समझ में आ गया होगा कि सलीम खान अपने बेटे सलमान खान के लिए कोई स्क्रिप्ट क्यों नहीं लिखे हैं अबतक.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल