मुस्लिम एक्टर ने निभाया बजरंगबली के भक्त का किरदार, पहचानिये फ़िल्म का नाम जिसने कमाए 600 करोड़ 

Nikita Panwar

A Muslim Actor Who Chanted Jai Shree Ram In Bollywood Movie: बॉलीवुड एक इस पॉपुलर एक्टर ने मात्र एक फ़िल्म में काम करके पूरे साल का कोटा पूरा कर लिया था. भारत में पौराणिक कथाओं पर बनी फ़िल्मों पर हमेशा बवाल उठता है. और अगर उसे करने का कोई मुस्लिम एक्टर हो, तो ये बेशक चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसी ही एक फ़िल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी. जिसने 600 करोड़ रुपयों की बंपर कमाई की. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्म का नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पैसों के लिए पिता के सामने बनी वेटर, ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, आज है टीवी की पॉपुलर ‘मां’

2015 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘बजरंगी भाईजान’ है. जिसके निर्देशक कबीर खान थे. इस फ़िल्म में ब्लॉकबस्टर एक्टर सलमान खान, करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किरदार निभाया था. धर्मों को ध्यान में रखते हुए ये कहानी एक ऐसी पाकिस्तानी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से पाकिस्तान से भारत आ जाती है. जिसके बाद सलमान खान जो फ़िल्म में श्री हनुमान के भक्त पवन चतुर्वेदी का किरदार निभाते हैं, उस बच्ची को पाकिस्तान छोड़कर आने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देते हैं.

इतना ही नहीं मात्रा 1 करोड़ 25 लाख के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 600+करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. उस साल कमाई के मामले में ये फ़िल्म नंबर 1 रही थी. यहां तक की इस फ़िल्म की कहानी भावुक कर देने वाली थी. ऑडियंस को फ़िल्म का गाना, प्लॉट और कास्टिंग भी बहुत ही ज़्यादा पसंद आई.

क्या आपको भी ये फ़िल्म पसंद आई थी?

ये भी पढ़ें: भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल