Shahrukh Khan Flop Movies With South Directors: बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली है. इसके ट्रेलर के आने के बाद से ही लोग इस हिट बता रहे हैं.
इस मूवी को साउथ इंडियन डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने डायरेक्ट किया है. ये उनके साथ शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की पहली मूवी है. फ़िल्म में नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी हैं. मगर साउथ के डायरेक्टर्स के साथ शाहरुख़ की जोड़ी कुछ ख़ास जमती नहीं है.
अतीत में ऐसी कई फ़िल्में आ चुकी हैं, जिन्हें साउथ इंडियन डायरेक्टर्स ने बनाया था. मगर बॉक्स ऑफ़िस पर शाहरुख़ की ये फ़िल्में फ़्लॉप साबित हुई. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में…
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: “तू बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकेगा…”, SRK को इस तरह से रिज़ेक्ट करते थे प्रोड्यूसर
1. अशोका (Asoka)
तमिल फ़िल्म निर्देशक संतोष शिवन की इस मूवी में करीना कपूर और शाहरुख़ लीड रोल में थे. ये मूवी सम्राट अशोक के जीवन पर आधारित थी. ये बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसने 11.54 करोड़ रुपये कमाए थे.
ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान को शुरू से ही पता था बनेंगे एक दिन सुपरस्टार, इस एक्ट्रेस ने भी किया कन्फ़र्म
2. दिल से (Dil Se)
मशहूर तमिल फ़िल्म निर्देशक मणिरत्नम के साथ शाहरुख़ की ये पहली फ़िल्म थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 10.77 करोड़ रुपये ही कमाए थे. मगर टीवी पर दर्शकों ने इसे ख़ूब सराहा.
3. हे राम (Hey! Ram)
साउथ इंडियन एक्टर और डायरेक्टर कमल हासन ने इस मूवी को निर्देशित किया था. उन्होंने इसमें लीड रोल भी प्ले किया था. शाहरुख़ और रानी मुखर्जी ने भी अहम किरदार निभाए. इसने सिर्फ़ 5.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही ये फ़्लॉप रही हो, टीवी पर दर्शकों ने इसे पसंद किया था.
4. हम तुम्हारे हैं सनम (Hum Tumhare Hain Sanam)
साउथ के डायरेक्टर के. एस. अधियमान की इस मूवी में सलमान और शाहरुख़ साथ दिखे थे. ये बॉक्स ऑफ़िस पर एवरेज साबित हुई थी. इसने 13.52 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
5. शक्ति द पावर (Shakti The Power)
कृष्णा वामसी की इस मूवी में शाहरुख़ एक स्पेशल किरदार को निभाते दिखे थे. इसमें लीड रोल करिश्मा कपूर, संजय कपूर और नाना पाटेकर ने निभाया था. इसने बस 8.48 करोड़ रुपये ही कमाए.
6. बिल्लू (Billu)
इस मूवी में शाहरुख़ ख़ान और इरफान ख़ान की जोड़ी नज़र आई थी. इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. ये भी फ़्लॉप हुई. इसने बस 22.92 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी.
अब ये देखना है कि जवान में एटली के साथ शाहरुख़ की जोड़ी जमती है कि नहीं?