क्या आप जानते हैं शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘स्वदेश’ 90’s के इस सीरियल से प्रेरित थी

Maahi

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का नया अवतार दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा है. ‘कॉमेडी’ और ‘रोमांस’ के बाद अब 57 साल की उम्र शाहरुख़ ख़ान ‘एक्शन’ से फ़ैंस का दिल जीत रहे हैं. ‘पठान’ के बाद अब उनकी ‘जवान’ फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. शाहरुख़ ख़ान अपने 31 साल के फ़िल्मी करियर में अब तक कई बेहतरीन फ़िल्में कर चुके हैं, लेकिन ‘स्वदेश’ मेरी सबसे फ़ेवरेट मूवी है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान ने एक साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! हीरोइन का बॉडी डबल बनकर किया डेब्यू, फिर सबसे ज़्यादा हिट फ़िल्में देकर बना सुपरस्टार

Justdial

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के करियर में ‘स्वदेश’ सबसे ख़ास मूवी मानी जाती है. ये फ़िल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान और गायत्री जोशी लीड रोल में नज़र आये थे, जबकि आशुतोष गोवारिकर ने फ़िल्म डायरेक्ट की थी. ये फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. क्रिटिक्स ने भी की जमकर तारीफ़ की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म 90s के एक मशहूर धारावाहिक से प्रेरित था!

Soundpasta

दरअसल, 90 के दशक कई प्रोग्रेसिव टीवी शो प्रसारित हुए थे. इन्हीं में से एक Yule Love Story भी था. ये सीरियल साल 1993-94 में Zee TV पर प्रसारित हुआ था. इसके दूसरे सीज़न का नाम America Returns रखा गया था. इस सीरियल की ख़ास बात ये थी कि इसमें आशुतोष गोवारिकर ने लीड रोल निभाया था, जो स्वदेश फ़िल्म के डायरेक्टर हैं. आशुतोष 90s के कई धारावाहिकों में एक्टिंग कर चुके हैं.

‘स्वदेश’ नहीं करना चाहते थे शाहरुख़

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म स्वदेश 90s के ‘America Returns’ धारावाहिक से प्रेरित था, लेकिन जब आशुतोष गोवारिकर ने इस पर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला किया तो किंग ख़ान ने फ़िल्म करने से इंकार कर दिया था. उन्हें लगता था कि फ़िल्म की स्टोरी कमज़ोर है इसलिए ये चल नहीं पाएगी. लेकिन आशुतोष ने इस फ़िल्म को बनाने की ठान ली थी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये उनके पिता का सपना था, जिसे उन्हें पूरा करना था.

twitter

‘मोहन भार्गव’ का किरदार था अहम

शाहरुख ख़ान ने ‘स्वदेश’ फ़िल्म में मोहन भार्गव नाम के एक एनआरआई साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. आशुतोष गोवारिकर ने भी अपने सीरियल में मोहन भार्गव नाम के साइंटिस्ट का ही किरदार निभाया था. ‘स्वदेश’ फ़िल्म की कहानी अन्य बॉलीवुड फ़िल्मों से अलग थी. इसी वजह से फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. बावजूद इसके इस फ़िल्म ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई.

twitter

आशुतोष गोवारिकर ने अपने ‘America Returns’ धारावाहिक के कई किरदार ‘Swades’ फ़िल्म में भी दर्शाये थे.

ये भी पढ़िए: साउथ का वो स्पोर्टिंग एक्टर जिसकी नेटवर्थ है 1000 करोड़, प्रभास, NTR भी भरते हैं इसके आगे पानी

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल