समझिए ‘डंकी’ के रिलीज़ होने से पहले का मुनाफ़े का गणित, बन गई है शाहरुख़ की सबसे सस्ती मूवी

J P Gupta

Shahrukh Khan’s Dunki: बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) ‘जवान’ से बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने के बाद अब दूसरी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘डंकी’ (Dunki) का 22 दिंसबर को रिलीज़ होने वाली है. इसका टीज़र लोगों को ख़ूब पसंद आया था.

IMDb

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित इस मूवी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे स्टार्स भी हैं. इस फ़िल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही कमाई करना शुरू कर दिया है. SRK के की इस मूवी से जुड़े दो मज़ेदार फ़ैक्ट्स हमारे हाथ लगे हैं. इन्हें जानने के बाद यही कहेंगे कि SRK कभी घाटे का सौदा नहीं करते.

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान अच्छे एक्टर ही नहीं बेस्ट बिज़नेसमैन भी हैं, 9 तरीकों से हो रही है फ़ुल कमाई

शाहरुख़ की सबसे कम बजट वाली मूवी

IMDb

शाहरुख़ की इस मूवी ने रिलीज़ होने से पहले ही ख़ुद को प्रोफ़िटेबल ज़ोन यानी लाभ के क्षेत्र में पहुंचा दिया है. दरअसल, राजकुमार हिरानी ने इस मूवी को 75 दिन में ही शूट कर डाला है. शाहरुख़ ने इसकी शूटिंग अपनी फ़िल्म जवान के साथ ही की थी. उन्होंने इस मूवी के लिए 60 दिन दिए थे. इसका बजट एक्टर्स की फ़ीस को निकालने के बाद क़रीब 85 करोड़ रुपये बनता है.

ये भी पढ़ें: मुंबई के इस ख़ास ‘जंगल’ में बॉलीवुड फ़िल्मों की होती है शूटिंग, जहां जाने की अनुमति हर किसी को नहीं है 

350 करोड़ रुपये में बनी थी जवान

IMDb

एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर इसमें स्टार्स की फ़ीस जोड़ देते हैं तो तब भी 120 करोड़ रुपये ही बनता है. इस तरह ये शाहरुख़ ख़ान की सबसे लो बजट वाली मूवी बन गई है पिछले 6 साल में. शाहरुख़ की ‘जब हैरी मेट सेजल’ 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनी,  ‘रईस’ का बजट 90-95 करोड़ रुपये था, ‘ज़ीरो’ 200 करोड़ के बजट की थी. SRK की फ़िल्म ‘पठान’ 250 करोड़ रुपये में और ‘जवान’ 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. 

रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफ़े में है

The Indian Express

यानी ‘डंकी’ लो बजट में बनी फ़िल्म है. राजकुमार हिरानी ने इसे कम बजट में बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शाहरुख़ की लास्ट मूवी ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 1,150 करोड़ रुपये कमाए थे. इसने सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी मूवी का रिकॉर्ड भी बनाया है. मतलब SRK की ये मूवी भी 100-200 करोड़ रुपये तो पक्का कमाएगी, रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफ़ा.

HerZindagi

इसका क्लैश बॉक्स ऑफ़िस पर प्रभास की मूवी ‘सालार’ से होगा, मगर शाहरुख़ के फ़ैंस को देखते हुए ‘डंकी’ का ही पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. वैसे आप ‘डंकी’ देखने के लिए एक्साइटेड हैं या नहीं, कमेंट बॉक्स में बताना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें