‘मैं मुसलमान हूं, मेरी बीवी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं’ SRK का ये बयान दिल जीत रहा है

Kratika Nigam

शाहरुख़ ख़ान को जितना लोगों ने प्यार किया है उन्हें उतना ही ट्रोल भी किया है. कभी वानखेड़े को लेकर तो कभी धर्म को लेकर. हाल ही में शाहरुख़ ने टीवी के रियलिटी शो डांस प्लस 5 में धर्म से ही जुड़ी एक चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं मुसलमान हूं, मेरी बीवी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं’. इससे जुड़ा एक क़िस्सा बताते हुए उन्होंने कहा,

एक बार मेरी बेटी सुहाना ने मुझसे पूछा कि पापा हमारा धर्म क्या है? तब मैंने उसके स्कूल फ़ॉर्म में भी इंडियन भरा था. क्योंकि हमने कभी भी अपने बच्चों से धर्म को लेकर कुछ नहीं कहा. 

इससे पहले भी शाहरुख़ ने एक बयान में कहा था कि वो भांड हैं और उनका काम केवल नाचना-गाना है.

bollywoodcandy

आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान पिछले एक साल से फ़िल्मों से ग़ायब हैं, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वो जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. आपको किंग ख़ान के बड़े पर्दे पर आने का कितना इंतज़ार है वो हमें कमेंट बॉक्स में बताइयेगा.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”