पहले रामलीला में काम करता था फ़िल्म ‘पठान’ का ‘राजा’, कुछ ऐसे बदली ज़िंदगी

Vidushi

Shaji Chaudhary Biography : शाहरुख़ ख़ान के फैंस के बीच फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) की रिलीज़ अगर एक फ़ेस्टिवल कहें, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. हर तरफ़ जिसे देखो, वो इस मूवी के गानों पर वाइब करता हुआ दिख रहा है. किसी बॉलीवुड मूवी के प्रति ऐसा क्रेज़ काफ़ी समय बाद देखने को मिल रहा है. साथ ही इस मूवी ने अपनी बंपर कमाई से फ़िल्म को ट्रोल कर रहे लोगों के मुंह पर भी ताला लगाने का काम किया है. इस मूवी में SRK और बाकी स्टारकास्ट की एक्टिंग की तो तारीफ़ हो ही रही है. साथ ही मूवी में ‘राजा’ का कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर शाज़ी चौधरी (Shaji Chaudhary) भी काफ़ी चर्चा में हैं.

aajtak

हालांकि, जो फ़ेम आज उनको मिल रहा है, इसके पीछे उनका काफ़ी समय की मेहनत और संघर्ष है. आइए आपको ‘पठान’ मूवी में ‘राजा’ का कैरेक्टर निभाने वाले शाज़ी चौधरी की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें : Pathaan Starcast Fees: फ़िल्म ‘पठान’ के लिए SRK समेत इन 5 स्टार्स की फ़ीस जानकर रह जाओगे दंग

रामलीला में एक्टिंग से की थी शुरुआत

शाज़ी चौधरी फ़िल्म में शोल्ज़र राजा की भूमिका में हैं, जो हर वक़्त पठान के साथ नज़र आता है. हालांकि, यहां तक आना उनके लिए काफ़ी चैलेंजिंग था. उन्होंने अपना बचपन राजस्थान के एक छोटे से गांव में गुज़ारा है. एक्टिंग करने का उन्हें बचपन से ही जूनून था, इसलिए उन्होंने बड़े होने पर रामलीला में काम करना शुरू किया. जब रामलीला में एक्टिंग के लिए उन्हें काफ़ी प्रोत्साहना मिली तो यहां से उन्होंने एक्टिंग को अपना फुल टाइम करियर बनाने के बारे में सोचा.

imdb

मुंबई आकर शुरू की एक्टिंग और मॉडलिंग

इसके बाद साल 2003 में उन्होंने मुंबई आकर एक्टिंग और मॉडलिंग करने के बारे में सोचा. हालांकि, मुंबई में आकर उनका स्ट्रगल ख़त्म नहीं हुआ. लेकिन वो मेहनत करते रहे और आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लाई. उन्हें इसके बाद ‘मैं हूं ना’, ‘जोधा अकबर’, ‘पीके’ और ‘तेवर’ जैसी मूवीज़ में काम करने का मौका मिला.

cinestaan

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर बरक़रार है ‘पठान’ का जलवा, फ़िल्म ने तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड्स

मिर्ज़ापुर में मक़बूल के रोल ने बदली क़िस्मत

शाज़ी चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि उन्हें फ़िल्म में सपोर्टिंग रोल निभाकर बोरियत होने लगी थी. जब उन्हें पहली बार वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में ‘मक़बूल’ का रोल मिला था, तो उन्होंने पहले इसके लिए मना कर दिया था. फिर जब उन्हें इसके लिए को-डायरेक्टर ने समझाया, तो उन्होंने हामी भर दी. बाद में उनकी 17 साल बाद इसी रोल ने क़िस्मत बदल दी और उनका रोल घर-घर पॉपुलर हो गया.

express

फ़िल्म ‘पठान’ में भी उनके रोल को ख़ूब तारीफ़ें मिल रही हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया सबसे तेज़ 500 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड, बाहुबली-पठान छूटे पीछे
SRK की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं ‘Animal’ से लेकर ‘Tiger 3’ तक ये 9 बड़ी फ़िल्में
सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए ‘आदिपुरुष’ को पछाड़नी होंगी ये 8 फ़िल्में, SRK की ‘पठान’ होगी सबसे बड़ी चुनौती
धोखा! धोखा! धोखा! फ़िल्म ‘पठान’ का सलमान और SRK वाला सीन कार्टून से ‘Copy’ हुआ है, देखिए वीडियो
‘पठान’ मूवी में दिखाया गया है ये यूनीक तरह का फ़ोन, जानिए कैसे करते हैं इस्तेमाल
फ़िल्म ‘पठान’ की इन 8 ख़ूबसूरत देशों में हुई है शूटिंग, ट्रैवलर्स अपनी बकेट लिस्ट में ज़रूर कर लें शामिल