Pathaan Box Office Records : बॉलीवुड में काफ़ी समय से कमाई का अकाल हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने एक झटके में ही ख़त्म कर दिया है. शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन बंपर कमाई करके बॉलीवुड को ख़त्म मान चुके ट्रोल्स के होश उड़ा दिए हैं. अब तक इस फ़िल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ रुपए हो गया है.

इसके अलावा ऐसे बहुत से रिकॉर्ड्स हैं, जो इस मूवी ने अपने नाम किए हैं. आइए आपको बताते हैं वो 10 नए रिकॉर्ड्स, जो फ़िल्म ‘पठान’ ने बनाए हैं.

1. शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपेनिंग

शाहरुख़ ख़ान ने अब तक क़रीब अपने फ़िल्मी करियर में 62 फ़िल्मों में काम किया है. उनकी फ़िल्म ‘पठान’ की अब तक की सबसे बड़ी ओपेनिंग है. इसने वर्ल्डवाइड पहले दिन 100 करोड़ के पार का बिज़नेस किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड SRK की साल 2014 में आई फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम था, जिसका ओपेनिंग कलेक्शन 36.31 करोड़ था. 

 

indiatoday

ये भी पढ़ें: Pathaan को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर, सोशल मीडिया पर कैसा है माहौल वो भी देख लीजिये

2. किसी भी हिंदी फ़िल्म की पहले दिन की सबसे बड़ी कमाई

हिंदी सिनेमा के इतिहास में, फ़िल्म ‘पठान’ सबसे बड़ी ओपेनर मूवी बन चुकी है. पहले दिन 55 करोड़ की कमाई के साथ SRK ने ‘KGF 2’ और ‘WAR’ जैसी मूवीज़ को पछाड़ दिया है, जिन्होंने क्रमशः 53.95 और 51.60 करोड़ का पहले दिन कलेक्शन किया था.    

zeenews

3. बिना हॉलिडे पर रिलीज़ हुई सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी

नॉन-हॉलिडे पर मूवी रिलीज़ करना काफ़ी रिस्क वाला काम है, लेकिन इस मूवी ने इस धारणा को तोड़ दिया है. 25 जनवरी को रिलीज़ होने के साथ ही ये मूवी बिना हॉलिडे पर रिलीज़ हुई सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई.

indiatoday

4. पठान किसी भी हिंदी मूवी की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड रिलीज़ है.

पठान मूवी 100 देशों में रिलीज़ की गई, जो किसी भी हिंदी फ़िल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है. इसके अलावा इसकी रिलीज़ पर आए ज़बरदस्त रिस्पांस के साथ, वितरकों ने पठान को देश भर में 5200 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ करने के लिए निर्धारित किया गया.

outlookindia

5. सबसे ज़्यादा ओपेनिंग करने वाली भारतीय स्पाई फ़िल्म

पठान के पास एक भारतीय स्पाई फ़िल्म के लिए सबसे ज़्यादा ओपेनिंग डे का रिकॉर्ड भी है. ये YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान ख़ान की ‘एक था टाइगर’ के पास था, जिसकी 2012 में 30 करोड़ रुपए की ओपेनिंग थी.

ndtv

6. इस फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा की गईं एडवांस बुकिंग्स

अगर तीन नेशनल चेन पीवीआर, आइनोक्स और सिनेपोलिस की बात करें, तो इस फ़िल्म ने अपने नाम 4.10 लाख की एडवांस टिकट बुकिंग्स अपने नाम की थीं. ये डिमांड हिंदी बेल्ट तक ही सीमित नहीं रही, एडवांस बुकिंग की डिमांड सभी भाषाओं में अप्रत्याशित रूप से अच्छी रही.

indiatoday

ये भी पढ़ें: Pathaan: ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग में RRR के अलावा 4 मूवीज़ को पीछे छोड़ा, बनाए और भी कई रिकॉर्ड

7. पहली हिंदी मूवी जिसका शो सुबह 6 बजे से हुआ शुरू

फ़िल्म ‘पठान’ की कई फॉर्मेट्स जैसे IMAX 2D, 2D, CGV 4DX 2D, D-BOX 2D, PVR P और CGR ICE 2D में दहाड़ती डिमांड्स के साथ, इसके शोज़ सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चले.

indiatoday

8. ये मूवी बनी YRF की सबसे बड़ी पहले दिन की ओपेनर और पहले दिन 50 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली तीसरी फ़िल्म

सभी फैक्ट्स के मुताबिक, पठान पहले दिन 50 करोड़ से ज़्यादा कमाई करने वाली यश राज बैनर की तीसरी मूवी है. इसके अलावा, ये रिकॉर्ड फ़िल्म ‘वॉर’ और ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान‘ के नाम है.

ndtv

9. दीपिका पादुकोण की ओपेनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

दीपिका पादुकोण, जोकि इस फ़िल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ से आकर्षण का केंद्र बन गई थीं, ये उनके करियर की भी ओपेनिंग डे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनकी मूवी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम था.

hindustantimes

10. जॉन अब्राहम की ओपेनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

जॉन अब्राहम के करियर की भी ओपेनिंग डे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनकी मूवी ‘रेस 2’ के नाम था, जिसने 20.70 करोड़ की पहले दिन कमाई की थी.

Pathaan Box Office Records
zoomnews