एक महिला कॉन्स्टेबल की महत्वाकांक्षाओं की झलक लिए रिलीज़ हुआ वेबसीरीज़ ‘She’ का ट्रेलर

J P Gupta

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और लव सेक्स एंड धोखा फ़ेम एक्ट्रेस अदिती पोहनकर की अकपमिंग वेब सीरीज़ ‘She’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. नेटफ़्लिक्स की इस नई वेब सीरीज़ में मुंबई पुलिस के एक अंडर कवर मिशन की कहानी है, जिसे एक महिला कॉन्स्टेबल लीड करती है.

youtube

भूमिका परदेशी नाम की ये सीनियर कॉन्स्टेबल अपने आप को साबित करना चाहती है. इसलिए ख़ुद ही इस ख़तरनाक मिशन का हिस्सा बनने के लिए आगे आती है. फ़िल्म में विजय वर्मा एक ड्रग माफ़िया के सरगना के किरदार में नज़र आएंगे.

youtube

ये ऑपरेशन सक्सेसफ़ुल होता है कि नहीं ये तो इस वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा, जो आने वाली 20 मार्च को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इसमें विजय वर्मा के अलावा अदिती पोहनकर भी नज़र आएंगी, जो हिंदी, तमिल और मराठी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. 

youtube

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने इस वेब सीरीज़ की स्टोरी लिखी है. इस वेब सीरीज़ को नेटवर्क 18 और नेटफ़लिक्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यहां देखिए ट्रेलर: 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”