1993 Krishna Show ‘Krishna’ Sarvadaman D Banerjee : 1993 में प्रसारित हुआ शो ‘श्री कृष्णा’ एक Mythological टीवी शो था. जिसके निर्देशक और लेखक रामानंद सागर थे. जिन्होंने ‘रामायण’, ‘लव कुश’ और ‘साईं बाबा’ जैसे यादगार टीवी शोज़ बनाए हैं. लेकिन शो ‘श्री कृष्णा’ के कुछ किरदार लोगों के दिलों से आज तक नहीं निकल पाए हैं. उनमें से एक सर्वदमन डी. बनर्जी भी हैं. जिन्होंने 1993 में शो ‘श्री कृष्णा’ में कृष्णा का लीड रोल निभाया था. इस किरदार से फेमस हुए सर्वदमन आज बहुत ही सादगी भरी ज़िंदगी जीते हैं.
चलिए इस आर्टिकल के माधयम से हम आपको बताते हैं सर्वदमन डी. बनर्जी (Sarvadaman D Banerjee) आजकल कहा हैं.
ये भी पढ़ें: इतने बदल चुके हैं रामानंद सागर की रामायण के ‘कुश’, तस्वीरों में देखिए 36 साल बाद का नया लुक
देखिए कैसे पॉपुलर 1993 शो ‘कृष्णा’ के कृष्णा क़िरदार निभाने वाले सर्वदमन गरीब बच्चों की मदद करते हैं (Sarvadaman D Banerjee)
बीते कुछ सालों में हिंदू पुराण पर बहुत से शोज़ बन चुके हैं. जिसे जितनी बार भी देखो उतना ही आनंद ही आता है. लेकिन सर्वदमन द्वारा निभाए गए ‘श्री कृष्णा’ का किरदार लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. इस शो में बाल कृष्णा का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी लोकप्रियता मिलने के बाद भी सर्वदमन ने एंटरटेनमेंट जगत को छोड़ दिया और किसी और रस्ते पर निकल गए. बताया जाता है कि ‘श्री कृष्णा’ शो करने के बाद उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुन लिया और गरीब बच्चों की मदद करने का निर्णय किया.
एक इंटरव्यू में सर्वदमन ने बताया था कि वो बस 50 वर्ष की आयु तक ही काम करेंगे और उन्होंने उसके बाद एक्टिंग करनी छोड़ दी. इस प्रोफेशन के ख़त्म होते ही वो ऋषिकेश (उत्तराखंड) चले गए और वहीं रहना शुरू कर दिया. अब सर्वदमन ऋषिकेश में स्थित ‘राजाजी नेशनल पार्क’ में लोगों को फ़्री में मैडिटेशन और योग सिखाते हैं.
इतना ही नहीं इसके अलावा सर्वदमन एक NGO भी चलाते हैं, जिसका नाम ‘पंख’ है. जो 200 झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सारा ज़िम्मा उठा रही है. सिर्फ़ बच्चे ही नहीं ये महिलओं को भी एक्स्ट्रा स्किल्स सिखाती है.
वो भगवान में बहुत आस्था रखते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें श्री कृष्णा का रोल ऑफर किया गया, तो उन्होंने ये कहकर इनकार कर दिया कि वो कृष्णा को नहीं जानते, क्योंकि उनके अंदर तो शिव है.
लेकिन उन्होंने बहुत सोचा और मेकर्स से 10 दिनों का समय मांगा और श्री कृष्णा के पास गए और कहा कि अगर वो उन्हें दिख गए, तो वो रोल के लिए हां बोल देंगे. एक दफ़ा वो अपने मित्र के घर जा रहे थे और उस दिन समंदर की लंबी-लंबी लहरों में उन्हें श्री कृष्णा नाचते हुए नज़र आए और वो ये देखकर बेहोश हो गए. इसके बाद जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने मेकर्स को हां बोल दिया.
ये भी पढ़ें: रामानंद सागर की रामायण के 15 डायलॉग्स वो संजीवनी हैं, जो ‘आदिपुरुष’ के ज़हर को कम करेंगे