बारिश में ढह गया था महिला का घर, सोनू सूद ने राखी पर किया घर देने का वादा

Akanksha Tiwari

अभिनेता सोनू सूद को देख कर लगता है जैसे भगवान ने ख़ुद उन्हें आम आदमी की मदद के लिये भेजा है. जब-जब किसी ने उन्हें पुकारा वो एक बार में ही मदद के लिये दौड़े चले आये. रक्षाबंधन के मौक़े पर भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर दिल ख़ुश हो गया. 

bbc

दरअसल, ट्विटर पर सोनल सिंह नामक एक महिला ने सोनू सूद के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में सोनल सिंह ने सोनू सूद को बताया कि भारी बारिश में एक महिला का घर ढह गया है. महिला की मदद करें. महिला ने लिखा, ‘सर, यह परिवार जलपाईगुड़ी असम में है. उसके पति की मृत्यु हो गई है. एक छोटा बच्चा है जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. बारिश में हालत ख़राब हो गई. आप इसकी आख़िरी उम्मीद हैं. संभव हो तो इस परिवार को बचाएं.’ 

इसके बाद सोनू सूद का दिल छू लेने वाला जवाब आया. ‘चलो आज रक्षा बंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं.’  

धन्य हैं सोनू सूद. 

 Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”