साउथ सिनेमा के वो 5 सुपरस्टार्स, जो कभी भी बॉलीवुड में नहीं आज़माना चाहते अपनी क़िस्मत

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड के कई बेहतरीन स्टार्स ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. वहीं कुछ साउथ स्टार्स ने बॉलीवुड में एंट्री लेकर अपनी किस्मत ही बदल डाली. कुल मिलाकर साउथ सिनेमा अब तक हमें कई अच्छे हीरो-हीरोइन्स दे चुका है. हांलाकि, साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने स्टार्स ऐसे भी हैं, जो हिंदी सिनेमा में काम नहीं करना चाहते. 

आइये जानते हैं कि वो कौन से स्टार्स हैं, जो बॉलीवुड में नहीं आना चाहते: 

1. महेश बाबू 

करीब दो साल पहले ऐसी ख़बर आ रही थी कि बिज़नेसमैन का हिंदी रिमेक बनने जा रहा है, जिसके लीड एक्टर महेश बाबू होंगे. पर महेश बाबू ने ये साफ़ कर दिया कि वो सिर्फ़ तेलगु फ़िल्म ही करेंगे. 

telugubulletin

2. अनुष्का शेट्टी 

एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुष्का से बॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिये ये कहते हुए इंकार कर दिया कि अभी उनके पास तमिल और तेलगु फ़िल्म के कई प्रोजेक्ट हैं. इसलिये बॉलीवुड फ़िल्म के लिये उनके पास अभी वक़्त नहीं है. 

youtube

3. अल्लू अर्जुन 

अल्लू अर्जुन सिर्फ़ साउथ सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में एक चर्चित नाम है. अल्लू की एक्टिंग और उनके डांस मूव्स के दर्शक दीवाने हैं. अगर वो बॉलीवुड में आते हैं, तो ज़ाहिर सी बात है कि एक बहुत बड़ी हिट देंगे. पर अफ़सोस अभी उनका हिंदी सिनेमा को लेकर कोई प्लान नहीं है. 

cinejosh

4. नागा चैतन्य 

नागा चैतन्य, अभिनेता नागाअर्जुन के बेटे हैं. हांलाकि, इस वक़्त वो सिर्फ़ और सिर्फ़ रिज़ीनल सिनेमा में काम करना चाहते हैं. 

deccanchronicle

5. निविन पॉली 

निविन को काफ़ी बड़ी तादाद में लोग पसंद करते हैं, पर अफ़सोस वो हिंदी सिनेमा में नहीं, सिर्फ़ रिज़नल सिनेमा में फ़ोकस करना चाहते हैं. 

scooptimes

अगर साउथ के ये स्टार्स हिंदी सिनेमा में आ जायें, तो कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा, पर आयें तो सही! 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”