Superhit Films That Kriti Sanon Rejected: कृति सैनन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्होंने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत तेलुगू फ़िल्म ‘नेनोक्कडाइन’ (Nenokkadine) से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई हिट फ़िल्मों में काम किया. एक्ट्रेस लास्ट फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में दिखाई दी हैं. हालही में, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है. 9 साल के करियर में कृति ने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में भी रिजेक्ट की हैं. जो उनके करियर को और भी बूस्ट कर सकती थीं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि कृति सैनन ने कौन-कोनसी फ़िल्में ठुकराई हैं. (Films Rejected By Kriti Sanon).
ये भी पढ़ें: साउथ की वो 8 अभिनेत्रियां जिन्होंने ‘ग्लैमरस रोल’ की वजह से फ़िल्में कर दी थीं रिजेक्ट
आइए बताते हैं एक्ट्रेस कृति सैनन ने कौन-कौनसी फ़िल्में ठुकरा दी थीं (Superhit Films That Kriti Sanon Rejected)-
1- लस्ट स्टोरीज़
2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लस्ट स्टोरीज़‘ के निर्देशक करण जौहर भी थे. उन्होंने शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में बताया कि उन्हें कियारा के रोल के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने बताया, “कृति सैनन को इस रोल के लिए ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी मां उन्हें ये रोल करने की अनुमति नहीं देंगी.”
2- सिंह इज़ ब्लिंग
फ़िल्म ‘सिंह इज़ ब्लिंग‘ 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के लिए पहले कृति ने हां कर दिया था. लेकिन फ़िल्म की डेट आगे बढ़ती ही जा रही थी, इसीलिए उन्होंने इस फ़िल्म के लिए भी इनकार कर दिया. बाद में जाकर ये रोल एमी जैक्सन को मिला.
3- हाफ गर्लफ्रेंड
लेखक चेतन भगत की किताब पर बनी फ़िल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में श्रद्धा कपूर ने कमाल की अदाकारी की थी. लेकिन बता दें कि इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद कृति सैनन थीं. लेकिन उस समय तक वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म ‘राब्ता’ के लिए हां बोल चुकी थीं. एक इंटरव्यू में कृति ने बताया, “मेरे साथ ऐसा होता है कि आप एक प्रोजेक्ट साइन करते हैं और मेरा मकसद उसमें अपना 100 प्रतिशत देना होता है. मैंने पहले ही सुशांत के साथ एक फ़िल्म साइन कर ली है, इसलिए मैं किसी और फ़िल्म के लिए अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकूंगी.”
4- हसीन दिलरुबा
फ़िल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2021 को रिलीज़ हुई थी. जिसके निर्देशक आनंद एल. राय थे. इस फ़िल्म के किरदार रानी सक्ससेना के लिए उनकी पहली पसंद कृति ही थीं. पहले तो कृति ने फ़िल्म के लिए हां बोल दिया, लेकिन बाद में फ़िल्म में बोल्ड सीन्स देखकर उन्होंने फ़िल्म करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: ‘मंजुलिका’ के रोल में दिखतीं ये 5 एक्ट्रेस, मगर इन वजहों से “भूल भुलैया” को किया रिजेक्ट
5- धमाका
फ़िल्म ‘धमाका’ के मेकर्स 2013 की साउथ कोरियन फ़िल्म ‘द टेरर लाइव’ का रीमेक बनाना चाहते थे. जिसके मेन लीड के लिए मेकर्स कृति को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन कुछ कारण वश कृति ने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया और ये फ़िल्म जा गिरी एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में.
6- मलंग
2020 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मलंग’ के निर्देशक मोहित सूरी थे. इस फ़िल्म में दिशा पाटनी ने Sarah Nambiar का किरदार निभाया था. लेकिन इस रोल के लिए मोहित की पहली पसंद कृति ही थीं. वो इस रोल को करने में अपनी रुचि दिखा रही थीं. लेकिन उन्हें मना करना पड़ा, क्योंकि वो पहले से ही फ़िल्म ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ को साइन कर चुकी थीं.