13 Pics में देखिए क्या ख़ास है सूर्यगढ़ पैलेस में, जहां होने वाली है कियारा-सिद्धार्थ की शादी

J P Gupta

Suryagarh Palace Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Venue: बॉलीवुड में इन दिनों एक कपल की शादी की चर्चा है. ये कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding) हैं. दोनों की डेटिंग की ख़बरें आती रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनकी वेडिंग की भी बात हो रही है.

radiocity

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कपल 4-6 फरवरी के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी कर सकते हैं. धुंआ उठने भर की देर थी और पूरा मीडिया वहां पहुंच चुका है. सभी को इनकी शादी की तस्वीरें और गेस्ट में दिलचस्पी है.

pinkvilla

Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding: मगर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ख़ास. हम आपको सिद्धार्थ (Sidhart) और कियारा (Kiara) की शादी जिस महल में होने वाली है उसकी सारी जानकारी और ख़ूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं. इसके बारे में जान आपका भी मन अपनी या अपने चाहने वालों की शादी यहीं करवाने का करने लगेगा.

ये भी पढ़ें: अगर जैसलमेर की ख़ूबसूरती को रात की रौशनी में देखना चाहते हो, तो इन 10 जगहों पर एक बार ज़रूर जाना

Suryagarh Palace Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Venue

redd

1. सूर्यगढ़ पैलेस एक हाल ही में बना लग्ज़री होटल है. इसे जैसलमेर के क़िले की ही तर्ज पर बनाया गया है. यहां ठहरने पर आपको किसी पुरानी हवेली या फिर क़िले में रहने के जैसा फ़ील होगा.

wp

ये भी पढ़ें: वेडिंग डे के लिए परफ़ेक्ट हैं ये 5 तरह के चश्मे, देंगे यूनिक और ट्रेंडी लुक

2. इसे थार रेगिस्तान का दिल भी कहा जाता है. राजसी ठाठ-बाट से शाही लोग कैसे रहते थे, इसकी पूरी फ़ील आपको यहां इस होटल में मिलेगी.

agoda

3. सूर्यगढ़ पैलेस होटल में लगभग 90 कमरे हैं. इनमें सूर्यगढ़, जैसलमेर और थार हवेली जैसे कई लग्ज़री सूइट भी हैं.

travelapi

4. सभी का किराया अलग-अलग है. एक सामान्य रूम का किराया क़रीब 18 हज़ार रुपये प्रति दिन है.

suryagarh

5. सत्रवहीं शताब्दी की फ़ील देने वाले इस होटल में सारी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. 

imglib

6. जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर बने इस आलीशान होटल में लोग डेस्टिनेशन वेडिंग, जैसलमेर के फ़ेमस सैम सैंड ड्यून और छुट्टियां मनाने आते हैं.

blogspot

7. होटल में एक जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल, परफ़ार्मेंस स्पेस और एक रेस्टोरेंट भी है. 

gstatic

8. इस लग्जरी होटल में आपका स्वागत आरती की थाली और राजस्थानी संगीत के साथ किया जाता है.

urbandiaries

9. शाम, दोपहर और रात्रि के भोजन के समय यहां लोकल लोग राजस्थानी संगीत की प्रस्तुति भी करते हैं. 

deliciouslydirectionless

10. यहां आप अपने भोजन का लुत्फ़ संगीत के साथ आराम से उठा सकते हैं. 

travelapi

11. खाने में राजस्थान की सारी पारंपरिक डिशेज यहां आपके सामने सर्व की जाती हैं. 

wp

12. यहां सर्व किया जाने वाला हलवाई ब्रेकफ़ास्ट लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. इसमें कई इंडियन मिठाइयां और स्नैक्स परोसी जाती हैं.

inditales

13. होटल में मेहमानों के लिए पहाड़ी और ड्यून्स में भी खाने की व्यवस्था की जाती है.

licdn

कभी मौक़ा लगे तो आपको भी यहां घूम आना चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल