अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में नेशनल टेलीविज़न पर तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग दिया था. इसके बाद तापसी ने भी कंगना पर पलटवार करते हुए उन्हें क़रार जवाब दिया.
लगता है दोनों अभिनेत्रियों के बीच चल रही तीख़ी बयानबाज़ी का ये सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है. दरअसल, तापसी पन्नू ने ट्विटर पर कंगना का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. अन्ना वेटिकैड को दिये इंटरव्यू में कंगना काफ़ी सहज होकर स्टार किड्स का सर्मथन कर रही हैं. वीडियो में कंगना कह रही हैं, ‘मेरे पिता व्यापारी हैं, मां टीचर हैं, मेरे दादाजी एक IAS अधिकारी हैं और मेरे परदादा एक स्वतंत्रता सेनानी हैं. इसलिये जब मैं प्री-मेडिकल एग्ज़ाम दे रही थी. तब मुझे विशेष कोटा मिला था, क्योंकि मैं इस विशेष परिवार से आती हूं.’
कंगना कहती हैं कि ठीक इसी तरह स्टार किड्स के पास भी कोटा है. कंगना के पुराने वीडियो पर तापसी ने तंज़ करते हुए लिखा, ‘ओ ओ ओ.. सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो इसे समझना थोड़ा आसान है. हो गया सॉल्व, सिंपल. अब सब अच्छा है हमारी टैरेटरी में और उनकी टैरेटरी मतलब जिसकी भी है, आप समझ जाओ यार.’
सवाल ये है कि जब कंगना कुछ साल पहले तक ख़ुद स्टार किड्स का सर्मथन कर रहीं थी, तो अब वो इसके लिये लड़ाई क्यों लड़ रही हैं. लड़ना भी ठीक है, पर किसी दूसरे अभिनेता-अभिनेत्री को बी-ग्रेड बताना जायज़ नहीं है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.