बीते रविवार को असम में 65वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की घोषणा हुई. इस दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू को फ़िल्म ‘सांड की आंख’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद फ़ैंस और सेलेब्स तापसी की इस उपलब्धि के लिये उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लग गये.
वहीं निर्माता तनुज गर्ग ने उन्हें ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘पावरहाउस तापसी को बधाई. हमारे बॉलीवुड की फ़ीमेल आयुष्मान खुराना.’
तनुज गर्ग के इस ट्वीट पर तापसी ने शानदार जवाब देते हुए लिखा कि ‘अगर मुझे बॉलिवुड की पहली तापसी पन्नू बुलाया जाए तो.’
तापसी का जवाब देखने के बाद तनुज गर्ग ने एक और ट्वीट करते लिखा कि वो तो हो ही! अतुल्य, विलक्षण, विशिष्ट!’
आपको एक्ट्रेस का जवाब कैसा लगा?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.