इस रेस्टोरेंट के दिल में सिर्फ़ बॉलीवुड है, यहां सर्व किया जा रहा है ‘शाहरुख़ नान’ और ‘सलमान पान’

Akanksha Tiwari

इन दिनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट की ख़ूब चर्चा हो रही है. इस रेस्टोरेंट का नाम ‘हिचकी’ है, जहां आप ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो’ नाम की थाली का स्वाद चख सकते हैं. इस थाली के नाम से बॉलीवुड फ़ैंस की पुरानी यादें ताज़ा हो गई होंगी. वैसे बात यहीं ख़त्म नहीं होती है. ये रेस्टोरेंट पूरी तरह बॉलीवुड दीवानों के लिये ही बना हुआ है. 

मुंबई के इस रेस्टोरेंट में बॉलीवुड स्टार्स के नाम से कई डिशेस भी मौजूद हैं. इन डिशेस में परिणीति बटर मसाला, शाहरुख़ नान, आलिया भात, सलमान पान, प्रियंका खोपरी चटनी, कॉफ़ी विद गरम, अनुपम खीर, कट रही है न सलाद और चिकना रनौत मसाला है. ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो’ थाली के साथ-साथ यहां ‘कितने आलू थे’ और ‘कबाब में हड्डी’ जैसी स्वादिष्ट डिशेस मिलती हैं. 

brownpaperbag

कुल मिलाकर रेस्टोरेंट में सारी डिशेज़ बॉलीवुड डायलॉग या स्टार्स के नाम पर हैं. वहीं इस बारे में ‘हिचकी’ के ब्रांड हेड अर्जुन राज खेर का कहना है कि हिचकी के दिल में सिर्फ़ बॉलीवुड बसा हुआ है. ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो’ थाली के जरिए हम सिनेमा के सबसे यादगार विलेन को याद कर रहे हैं.’ 

khana

तो फिर कब जा रहे हो? इस रेस्टोरेंट में ‘शाहरुख़ नान’ और ‘सलमान पान’ खाने. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi में क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”