ये हैं पाकिस्तान की 9 ऐसी फ़ेमस चीज़ें, जिनकी भारतीय जनता है दिल से दीवानी

Nikita Panwar

Things India Wants To Have From Pakistan: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के लिए तो लोग पगलाए रहते है हीं. मगर इसके अलावा भी पाकिस्तान की कई चीज़ें हैं जिसके लिए हम इंडियंस क्रेज़ी हैं. हमारे पड़ोसी मुल्क से भले ही तनातनी रहती है लेकिन कुछ चीज़ें हैं जो हमारे इस रिश्ते में मिठास भरती है. इसलिए हम उन चीज़ों की बात कर लेते हैं.

भारत में कुछ सालों पहले पाकिस्तानी एक्टर्स और गायक बॉलीवुड में काम करते थे और अपनी ब्लॉकबस्टर से भारतीय जनता का मनोरंजन कराते थे. लेकिन 2016 में URI अटैक के बाद, भारत में पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ का आना बैन कर दिया गया. इसकी वज़ह से हम कई चीज़ों को दिल से मिस करते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम उन चीज़ों के बारे में जानते हैं, जिन्हें भारतीय जनता दिल से प्यार करती है.

ये भी पढ़ें- आपको जानकर भले हैरानी होगी, लेकिन रोज़मर्रा की ये 12 चीजें पाकिस्तान से ही भारत आती हैं

चलिए नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर (Things India Wants To Have From Pakistan)-

1- द जल बैंड (Jal Band)

2- पाकिस्तानी सूट (Pakistani Suit)

3- फ़वाद खान (Fawad Khan)

4- आतिफ़ असलम (Atif Aslam)

5- नसीम शाह (Naseem Shah)

6- अली सेठी (Ali Sethi)

7- माहिरा खान (Mahira Khan)

8- द कोक स्टूडियो (The Coke Studio)

9- पाकिस्तानी निहारी और नान (Pakistani Nahari and Nan)

क्या आपको भी पाकिस्तान की कोई चीज़ पसंद है? अगर हां तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर ज़रूर बताइएगा!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”