(Things Pakistan Exports To India)- 1947 के पहले भारत और पाकिस्तान एक हुआ करता था. लेकिन 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद बहुत सी चीज़ें बदल गई. पाकिस्तान और भारत की ज़्यादातर चीज़ें मिलती जुलती हैं. जैसे खाना, पहनावा यहां तक कि कल्चर भी.
भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव अधिक देखने को मिले लेकिन इंडिया और पाक का बिजनेस रिलेशन भी ठीक माना जाता है. तभी तो पाकिस्तान से कई सारी रोज़मर्रा की चीज़ें भारत में आती हैं. भारत में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं, जो पाकिस्तान से आती हैं और हम भारतीय इन चीज़ों को पसंद भी बहुत करते हैं. तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पाकिस्तान से भारत आने वाली कुछ चीज़ों के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक बंटवारे के बाद ऐसे 10 मौके, जब पाकिस्तान को मुंह की खानी
चलिए जानते हैं पाकिस्तान से भारती आने वाली चीज़ों के बारे में (Things Pakistan Exports To India)-
1- फ़्रेश फ़ल

2- व्रत का सेंधा नमक

3- सल्फ़र

4- पत्थर

5- चूना

6- सीमेंट

7- मुल्तानी मिट्टी

8- पेट्रोलियम

9- ऑप्टीकल्स

10- कॉटन

11- तांबा

12- कॉन्फेक्शनरी का समान
