‘जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है’ लाइन के साथ रिलीज़ हुआ ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का ट्रेलर

Akanksha Tiwari

‘जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है’ 

इसी टैगलाइन के साथ यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ़ मुलायम सिंह यादव पर बन रही फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. फ़िल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है, जो कि 2 अक्टूबर यानि गांधी जंयती के दिन रिलीज़ होगी. 

ट्रेलर के अनुसार, मुलायम सिंह एक पहलवान की तरह आम जीवन बिता रहे थे, लेकिन ज़िंदगी के सफ़र में कुछ अनचाहे मोड़ आते हैं. जिसके बाद वो उत्तरप्रदेश की राजनीति में आते हैं और सीएम बन कर वहां की कमान हाथों में ले लेते हैं. 

फ़िल्म का ट्रेलर दिलचस्प है, पूरी फ़िल्म कैसी होगी वो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. अभिनेता अमित सेठी फ़िल्म में मुलायम सिंह का रोल अदा कर रहे हैं. इसका निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. फ़िल्म में सुप्रिया कार्णिक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं. 

ट्रेलर देखिये: 

https://www.youtube.com/watch?v=6mEa3Ge2-44

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”