‘साराभाई vs साराभाई’: टीवी का वो बेहतरीन शो, जिसे देख कर सारी थकान दूर हो जाती थी

Akanksha Tiwari

90 के दशक में बहुत से ऐसे टीवी शोज़ आते थे, जो आज भी हमारे दिलों में बसे हुए हैं. इन्ही में से एक ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ भी है. ये कॉमेडी शो था, जिसका पहला एपिसोड 1 नवंबर 2004 को STAR One पर प्रसारित किया गया था. ये कार्यक्रम अपने पहले ही एपिसोड से हिट था और समय-समय के साथ सुपरहिट हो गया. 

youngisthan

धारावाहिक के सभी किरदार काफ़ी अलग और ख़ास थे. मोनिसा एक मीडिल क्लास बहु बन कर लोगों को हंसाती, तो वहीं उसकी हाई क्लास सास माया साराभाई भी लोगों को ख़ूब पसंद आती. इन दोनों सास-बहु की जुगलबंदी ही काफ़ी अलग और मज़ेदार थी. इनकी प्यार भरी नोंकझोंक ने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. यही वजह थी कि लोगों की भारी मांग पर इसे टीवी पर दोबारा लाया गया. 

buddybits

वहीं रोसेश साराभाई की कविताएं घरवालों को बोर ज़रूर करती थीं, पर उसकी कविताओं के बिना हर एपिसोड भी अधूरा लगता था. इसके अलावा बेचारे साहिल साराभाई कभी-कभी बीबी और मां के झगड़े में भी उलझ कर रह जाते थे. वैसे इंद्रवर्दन साराभाई के बारे में आप क्या सोचते हैं, क्योंकि उनका किरदार भी काफ़ी दिलचस्प था. 

iwmbuzz

शो के सभी किरदार इतने रियल लगते थे कि उस दौर में हम सभी उन्हें खु़ुद से जोड़ कर देख पाते थे. इसी कारण इसे लोगों का ख़ूब प्यार और पॉपुलैरिटी भी मिली. 

यार East Or West…. Sarabhai vs Sarabhai Is The Best.

अगर ये शो आपको भी पसंद था, तो कमेंट में बेस्ट लिखना है.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”