SonyLiv पर मनोज बाजपेयी स्टारर फ़िल्म ‘भोंसले’ रिलीज़ कर दी गई है. फ़िल्म दूसरे राज्यों से मुंबई आने वाले प्रवासियों मजदूरों की कहानी है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फ़िल्म में एक उम्रदराज मराठी सब-इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया है. मनोज का बाजपेयी का ये किरदार उनके बाक़ी किरदारों से काफ़ी अलग है. एक ऐसा रोल जो ख़ामोशी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
मनोज बाजपेयी स्टारर फ़िल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है. वहीं निर्माता संदीप कपूर, शबाना रजा बाजपेयी, पीयूष सिंह, अभयानंद सिंह और सौरभ गुप्ता हैं. फ़िल्म में इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, विराट वैभव और संतोष जुवेकर ने सहायक भूमिका अदा की है.
‘भोंसले’ को दर्शकों की काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसलिये वीकेंड पर इसे मिस मत कर देना:
ट्वीट पढ़ लिये हैं, तो कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लेकर फ़िल्म देखने के लिये बैठ जाओ. देखने के बाद कमेंट में प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं.
वैसे एक बात तो मनोज बाजपेयी जब भी पर्दे पर आते हैं. कसम से चैन-वैन सब लूट ले जाते हैं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.