अनुष्का शर्मा की ‘पाताल’ लोक Amazon Prime वीडियो पर रिलीज़ कर दी गई है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. अभिनेत्री अनुष्का ने इससे निर्माता के तौर पर डिजिटल डेब्यू किया है. सीरीज़ का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. सीरीज़ की कहानी उन चार अपराधियों पर आधारित है, जिन्हें एक बड़े जर्नलिस्ट की हत्या में अरेस्ट किया गया है.
सीरीज़ के अहम कलाकार जयदीप अहलावात, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी हैं. जयदीप अहलावात ने एक सख़्त पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया है, जो इस केस के इंचार्ज भी हैं. सोशल मीडिया पर सीरीज़ को काफ़ी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही लोग अनुष्का की भी काफ़ी तारीफ़ करे हैं. दर्शकों का मानना है कि अनुष्का अपने पैसों को एकदम सही जगह इंवेस्ट कर रही हैं.
आपको सीरीज़ देखनी चाहिये या नहीं इसका अंदाज़ा आप इन ट्वीट्स से लगा सकते हैं
वाकई अनुष्का ये तो कमाल ही हो गया. आपने अपनी डेब्यू फ़िल्म से भी धमाल मचा दिया था और डेब्यू सीरीज़ में छा गईं.
Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.