अगस्त महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 9 फ़िल्में और वेब सीरीज़

Maahi

Upcoming OTT Releases in August: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में आज हम आपके एंटरटेनमेंट का जुगाड़ लेकर आये हैं. दरअसल, अगस्त के महीने में OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कई हिंदी-इंग्लिश फ़िल्म और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं. आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू से लेकर कश्मीर फ़ाइल्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ तक, इस महीने आपके मनोरंजन में ज़रा सी भी कमी नहीं होने वाली. अगस्त में आपको एक्शन, रोमांस, सस्पेंस, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा, साइंस फ़िक्शन ज़ॉनर की फ़िल्में और वेब सीरीज़ देखने को मिलेंगी. अगर आपके पास भी Netflix, ZEE5, Amazon Prime Video, Disney+ और JioCinema सब्सक्रिप्शन है तो आप भी इनका मज़ा ले सकते हैं.

ये भी पढ़िए: पेश हैं बॉलीवुड के 6 सबसे अमीर विलेन, जिनकी संपत्ति हीरो से भी ज़्यादा है

english

चलिए जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रहे हैं

1- Guardians of Galaxy Vol 3

इस हॉलीवुड साइंस फ़िक्शन फ़िल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसके पिछले दोनों सीज़न हिट रहे थे. क्रिस प्रैट, ज़ो सलदाना, विल पॉल्टर और विन डीज़ल स्टारर ये फ़िल्म 2 अगस्त को Disney+ पर रिलीज़ होने जा रही है.

2- Guns & Gulaabs

राजकुमार राव, दुलकर सलमान और गुलशन देवैया स्टारर कॉमेडी-क्राइम-थ्रिलर ‘गन्स एंड गुलाब’ में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी आख़िरी बार नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 3 अगस्त को Netflix पर रिलीज़ होने जा रही है.

3- Choona

जिमी शेरगिल और आशिम गुलाटी स्टारर वेब सीरीज़ ‘चूना’ में दर्शकों को ज़बरदस्त ‘सस्पेंस और थ्रिल’ देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज़ भी 3 अगस्त को ही Netflix पर रिलीज़ होने जा रही है.

4- The Hunt for Veerappan

दक्षिण भारत के सबसे ख़ूंख़ार तस्कर ‘वीरप्पन’ की ज़िंदगी पर आधारित इस वेब सीरीज़ में क़रीब 20 सालों तक चली लंबी धरपकड़ की कहानी दिखाई देगी. इस वेब सीरीज़ का पहला एपिसोड 4 अगस्त को Netflix पर रिलीज़ होगा.

5- Made in Heaven 2

अमेज़ोन प्राइम वीडियोज़ की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 1 अगस्त को रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर ने फ़ैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. ये वेब सीरीज़ 10 अगस्त को Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने जा रही है.

6- Heart of Stone

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फ़िल्म आलिया लीड रोल में नज़र आएंगी. ये फ़िल्म 11 अगस्त को Netflix पर रिलीज़ होने जा रही है.

7- The Kashmir Files: Unreported

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फ़ाइल्स: अनरिपोर्टेड’ एक ‘डॉक्यूमेंट्री सीरीज़’ है. ये सीरीज़ ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म के निर्माण से पहले एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर कश्मीर संघर्ष के इतिहास की जांच करने का दावा करती है. इसे आप 11 अगस्त से ZEE5 से पर देख सकते हैं.

8- Taali

सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘ताली’ को लेकर भी फ़ैंस उत्साहित हैं. सुष्मिता इसमें मुंबई की सोशल एक्टिविस्ट और ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाने जा रही हैं. इसे आप 15 अगस्त से JioCinema पर फ़्री में देख सकते हैं.

9- Star Wars Ahsoka

ये साइंस एडवेंचर ड्रामा वेब सीरीज़ ‘Star Wars’ फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है. इसे आप The Mandalorian का स्पिन-ऑफ़ है. इस वेब सीरीज़ को आप 23 अगस्त से Disney+ पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घर-घर जाकर बेची लिपस्टिक व नेल पॉलिश, फ़िल्मों में आजमाया हाथ तो बन गया स्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल