बताइए उस एक्टर का नाम, जो इस Iconic सीन में ‘कौआ बिरयानी’ के कपड़े लेकर भाग जाता है

Abhay Sinha

‘साला छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दीहिस…’ ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. बड़ा ही आइकॉनिक सीन है. फ़िल्म थी साल 2004 में रिलीज़ हुई ‘रन’.

ytimg

यूं तो अभिषेक बच्चन मेन रोल में थे. मगर फ़ेमस हुए थे विजय राज, जो आज भी ‘कौआ बिरयानी’ के नाम से फ़ेमस हैं.

फ़िल्म में उनके साथ कई कांड हुए थे. किडनी तक निकाल ली गई थी. मगर सबसे ज़्यादा मौज तब आई थी, जब वो गंगा समझ कर नाले में फांद पड़ते हैं. या यूं कहें कि फंदा दिए जाते हैं.

quora

सीन कुछ यूं था कि विजय राज को एक शख़्स पाप धुलवाने की बात बोलकर गंगा नहाने को बोलता है. सॉरी…सॉरी… छोटी गंगा में नहाने को. वो कहता है कि दिल्ली की इस मशहूर नदी में नहा लो तो सारे पाप धुल जाएंगे. फिर तुम्हारा दोस्त भी मिल जाएगा.

अब विजय राज जो कैरेक्टर निभा रहे थे, मूर्खता और रंगबाज़ी दोनों में चरम पर था. तो बस बिना टाएं-फाएं किए ही कपड़ा, जूता खोल कर छोटी गंगा में कूदी मार देते हैं, जो निकलती है गंदा नाला.

ytimg

मगर कांड यहीं तक नहीं था. काले चश्मे से काला नाला पोंछ कर देखते हैं कि जिसको वो नया-नवेला दोस्त बना कर लाए थे, वो उनका कपड़ा, जूता लेकर रफ़ूचक्कर हो जाता है.

तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि दो मिनट के सीन में नज़र आया ये चोर आदमी एक दिन फ़िल्म इंंडस्ट्री में कालीन भइया के नाम से फ़ेमस हो जाएगा.

जी हां, 19 साल पहले ये बेहतरीन रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया था, जो आज के वक़्त में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए IIT प्रोफ़ेसर दिव्या द्विवेदी से, कभी जिनकी ख़ूबसूरती तो कभी विवादित बयान होते हैं Viral

आपको ये भी पसंद आएगा
जानते हैं फ़िल्म ‘Run’ के लिए पंकज त्रिपाठी को कितने पैसे मिले थे, ख़ुद ‘कालीन भैया’ ने किया ख़ुलासा
पहचान कौन? बिहार से दिल्ली आए…ज़िंदगी में नहीं था कोई संघर्ष, आज हैं बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकार
बॉलीवुड के वो 5 फ़ेमस एक्टर्स जिनके संघर्ष के दिनों में उनकी पत्नियों ने निभाई थी पूरी ज़िम्मेदारी
पंकज त्रिपाठी नहीं करना चाहते थे OMG 2 में काम, जानिए किस तरह से बने इसका हिस्सा
भाई की एक ग़लती के चलते पंकज त्रिपाठी को मनाना पड़ता है साल में दो बार अपना जन्मदिन, क़िस्सा दिलचस्प है
आस्था, श्रद्धा, उलझनें और विश्वास, इन सबकी झलक है OMG 2 के ट्रेलर के इन 15 दमदार डायलॉग्स में