सोनू सूद के गांव के नाम पर शेफ़ विकास खन्ना ने डिश बना कर उनके सराहनीय काम के लिये कहा शुक्रिया

Akanksha Tiwari

जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई है. तब से अभिनेता सोनू सूद लगातार ज़रूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं. सोनू सूद के इस प्रयास की लोगों ने ख़ूब प्रशंसा की. वहीं सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना तो इतने इम्प्रेस नज़र आये कि उन्होंने सोनू सूद के गांव के नाम पर एक डिश बना डाली. 

thestatesman

विकास खन्ना ने ट्वीट कर सोनू सोदू को इस बात की जानकारी भी दी. विकास खन्ना लिखते हैं कि ‘डियर सोन हर रोज़ आप हमें प्रेरित कर रहे हैं. अभी आपके सराहनीय कार्य के बदले मैं आपके लिये कुक नहीं कर सकता. इसलिये आपको एक डिश भेज रहा हूं, जिसका नाम मैं ‘मोगा’ रख रहा हूं.’ 

विकास खन्ना का ये प्यार और स्नेह देख सोनू सूद भी काफ़ी उत्साहित नज़र आये. सोनू सूद लिखते हैं कि ‘भाई… अब ये कुछ है. आज की सबसे ख़ास चीज़ जो मैंने सुनी. आप जो महान काम कर रहे हैं उसके लिये प्यार. आप प्रोत्साहित कर रहे हैं. हां ‘मोगा’ टेस्ट करने का और अब इंतज़ार नहीं होता, जो दुनिया के बेस्ट शेफ़ द्वारा बनाया गया है. मेरा होमटाउन ‘मोगा’ आज गर्व महसूस कर रहा होगा.’ 

सोनू सोदू और विकास खन्ना का ये प्यार देख सच में मन ख़ुश हो गया. इस दोस्ती में दोनों को ही एक-दूसरे के काम की वैल्यू है. 

Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”