साल का शानदार आगाज़! ऑस्कर की रेस में पहुंची विकास खन्ना की डेब्यू फ़िल्म ‘द लास्ट कलर’

Akanksha Tiwari

नया साल सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना और अभिनेत्री नीना गुप्ता के लिए एक ख़ुशख़बरी लेकर आया है. अच्छी ख़बर ये है कि विकास खन्ना की फ़िल्म ‘द लास्ट कलर’ ऑस्कर अवॉर्ड्स की फ़ीचर फिल्म्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर अवॉर्ड्स इस साल फरवरी में होने वाले हैं. 

Hindustantimes

इस बड़ी और अच्छी ख़बर को विकास खन्ना ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. विकास ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 के लिए फ़ीचर फ़िल्म की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में ‘द लास्ट कलर’ऑस्कर 2019 बेस्ट मूवी के लिए नॉमिनेट हुई है. सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना ने इसे पूरी तरह से ‘विश्वास का जादू’ बताया है. वहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अपनी इस उपलब्धि पर ख़ुशी व्यक्त की है. इसके साथ ही वो काफ़ी उत्साहित भी हैं. 

बता दें कि विकास खन्ना ने ‘द लास्ट कलर’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. इससे अच्छी बात क्या होगी कि उनकी पहली ही फ़िल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. 

सच में साल की इससे बेहतरीन शुरुआत और चमत्कार कुछ नहीं हो सकता. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”