इस भारतीय बंदे के साथ काम करता था युगांडा का ये शख़्स… फिर क्या 3 महीने में ही सीख गया खैनी खाना!

Maahi

Viral Post on Twitter: वो कहते हैं न कि अगर संगत अच्छी हो तो इंसान अच्छा और संगत बुरी हो तो इंसान बुरा बन ही जाता है. इसीलिए बड़े बुज़ुर्ग सही कहते हैं इंसान की संगत हमेशा अच्छी होनी चाहिए, बुरा चाहने वाले तो हमेशा आपके आस-पास ही मंडराते रहते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि अगर किसी हिंदी भाषी की किसी विदेशी से दोस्ती हो जाए तो वो उसे हिंदी के कुछ अच्छे शब्दों के साथ में कुछ बुरे शब्द भी सिखा ही देता है. जानिए इस भारतीय बंदे ने युगांडा के इस शख़्स को कैसे सिखाया 3 महीने में खैनी खाना!

ये भी पढ़िए: अमिताभ से लेकर सचिन तक सभी सेलेब्स के Twitter अकाउंट से हटा Blue Tick, जानिए कैसे मिलेगा वापस

Twitter

3 महीने में सिखाया खैनी खाना

सोशल मीडिया (Twitter) पर इन दिनों एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसे पढ़ते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. पोस्ट एक विदेशी शख़्स का है, जिसमें उसने अपने एक हिंदुस्तानी दोस्त या ऑफ़िस कलीग से जुड़ी दिलचस्प बात लिखी है. भारतीय शख़्स के साथ रहने से उसे एक ऐसी आदत लग गई है जिसमें उसे बड़ा मज़ा आ रहा है. हालांकि, कुछ लोगों को उसकी ये बात अच्छी न लगे.

Twitter

दरअसल, विदेशी शख्स का जो पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दावा किया है कि विदेशी बंदे ने अपने साथ 3 महीने तक काम करने वाले एक भारतीय युवक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, कैसे इस युवक ने इसे खैनी खाना सिखा दिया है. ऑफ़िस में जबसे उसका पाला इस हिंदुस्तानी युवक से पड़ा है. वो सूर्ति खाना सीख गया है और उसे ये बेहद पसंद भी आ रहा है.

TheycallmeAgaba नाम का ये युगांडाई ट्विटर यूज़र लिखता है, ‘मैंने इस भारतीय बंदे के साथ 3 महीने काम किया…उसने मुझे सफ़ेद रंग की आटे जैसी चीज़ (चूना) के साथ तंबाकू खाना सिखा दिया है…ये मज़ेदार है… आज वो मेरे लिए भाई के सामान है…

इसे 1700 से अधिक लोग रीट्वीट्स कर चुके हैं. अब तक 5 हज़ार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस ट्वीट पर यूज़र्स कई मज़ेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं. इस दौरान एक शख्स ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अब विदेशी भी बोल रहा जुबान केसरी’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युगांडा में सोलर उर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की थी. 11 अप्रैल को उन्होंने इसका एक वीडियो ट्वीट के ज़रिए शेयर भी किया था. इस वीडियो पर भारत और युगांडा के कई लोगों ने कॉमेंट्स किये थे. इन्हीं में से एक युगांडाई ट्विटर यूज़र TheycallmeAgaba भी थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
2020 का वो क़िस्सा जब बिना कपड़ों के जेल से एक साथ भागे 200 क़ैदी, सेना भी रह गई थी हैरान