सीरियल्स देखना पसंद है तो Netflix पर सादगी और एंटरनेटमेंट से भरपूर ये 8 पाकिस्तानी शोज़ देख लो

Akanksha Tiwari

इंडियन टेलीविज़न सीरियल की तरह पाकिस्तानी सीरियल्स की भी अपनी ख़ासियत होती है. पाकिस्तानी सीरियल्स में आपको ज़्यादा तड़क-भड़क भले ही न दिखे. पर हां उनकी सादगी और अल्फ़ाज़ आपको भा जाएंगे. सादगी के साथ पेश की गई यही स्टोरी सीरियल्स को काफ़ी पॉपुलर बनाती है. 

हो सकता है कि आप पाकिस्तानी सीरियल्स देखते हों, लेकिन अगर नहीं देखें हैं तो अब देख डालिये, ये सारे सीरियल्स नेटफ़िलिक्स पर हैं. 

1. हमसफ़र 

माहिरा ख़ान और फ़वाद ख़ान सीरियल के मुख़्य कलाकार हैं. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं. फ़वाद और माहिरा की जोड़ी दिल जीत लेगी. 

zeenews

2. ज़िंदगी गुलज़ार है 

फ़वाद ख़ान का ये सीरियल भी काफ़ी पॉपुलर रहा है. फ़वाद ख़ान ने इस सीरियल में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को निराश नहीं किया है. ये सीरियल भी आपको Netflix पर देखने को मिल जाएगा. 

twitter

3. दाम 

कुछ अलग देखने की चाह है तो आपको दाम ज़रूर देखना चाहिये. अगर आप Netflix यूज़र हैं, तो इसे देख सकते हैं. 

unboxedwriters

4. मेरी ज़ात ज़रा-ए-बेनिशान 

ये सीरियल भी Netflix पर मौजूद है. सीरियल एक तड़पती बेटी की कहानी है, जिसे देखने के बाद आपको बेवफ़ाई का दर्द पता चल पाये. 

mangobaaz

5. मोरा पिया 

ये धारावाहिक एक पत्रकार की ज़िंदगी पर आधारित है. एक गैंगस्टर पत्रकार से बदला लेने के लिये उसकी पत्नी का रेप कर देता है. ये धारावाहिक भी Netflix पर है. 

desirantsnraves

6. मात 

मात भी Netflix पर मौजूद है. मात एक मध्यवर्गीय परिवार की बहनों की कहानी है. 

showbizfashion

7. दांस्ता 

दांस्ता के लीड रोल में भी फ़वाद ख़ान हैं. सीरियल की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक इसमें सब कुछ ग़ज़ब है. कमाल की बात ये है कि ये भी Netflix पर है. 

hipinpakistan

8. सदक़े तुम्हारे 

Netflix पर मौजूद ये सीरियल भी मिस करने वाला नहीं है. माहिरा ख़ान सीरियल की लीड एक्ट्र्रेस हैं. 

reviewit

चलो अब जल्दी से सीरियल देखना फिर बताना कैसा लगा.  

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”