Makeba Song Meaning: अगर आपकी सुबह की शुरुआत Instagram Reels से होती है रात ख़त्म भी Instagram Reels पर होती है तो आपको Makeba गाने के बारे में पता होगा. आज कल ट्रेंडिंग पर है ये गाना. जिसको देखो सभी इसी गाने पर Reels बनाने में लगे हैं. कुछ को तो ये भी नहीं पता कि वो बोल क्या रही है बस लिपसिंक करके Reel बना दी तो कुछ को पता भी है.
मगर किसी को भी ये नहीं पता होगा कि आख़िर ये गाना है किस बारे में? दरअसल ये गाना फ़्रेंच सिंगर-राइटर जैन (Jain) का है, जो 2015 में आया था. इसे जेन ने एक्टिविस्ट मिरियम मेकबा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया था. आइए गाने के मतलब के बारे में विस्तार से जानते हैं (Makeba Song Meaning)
ये भी पढ़ें: Twitter पर पाकिस्तानी गाने ‘Pasoori’ के रीमेक पर हो रहा है विरोध, जानिए पूरे गाने का मतलब
गाने में जिस ‘मेकबा’ का जिक्र है, वो एक महिला का नाम है, मिरियम मेकबा (Miriam Makeba), जो एक गायिका और गीतकार होने के साथ-साथ दुनिया में सबसे लोकप्रिय Anti-Apartheid Activists में से एक थीं. इन्हें वैश्विक दर्शकों के बीच अफ़्रीकी संगीत और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए दिए गए अपने योगदान के चलते ‘मामा अफ़्रीका’ कहा जाता था. अपने जीवन के सात दशकों में, मेकबा तीन महाद्वीपों में रहीं, पहले अफ़्राकी से निर्वासित की गईं और फिर अमेरिका में उनका स्वागत नहीं किया गया.
जब 2008 में उनका निधन हुआ, तो Nelson Mandela ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा,
उनकी मनमोहक धुनों ने निर्वासन और अव्यवस्था के दर्द को आवाज़ दी, जिसे उन्होंने 31 सालों तक महसूस किया. साथ ही, उनके संगीत ने हम सभी में आशा की एक शक्तिशाली भावना प्रेरित की है.
‘मेकबा’ जेन के पहले स्टूडियो एल्बम Zanaka का एक हिस्सा था. इसे Jain ने लिखा और प्रस्तुत किया था. बात करें Instagram Reels की तो इसमें सिर्फ़ गाने का पहला पैरा ही दिखाया जाता है, जो मेकबा को श्रद्धांजलि देने के लिए गाया गया था. गाने के बोल हैं: “मामा अफ़्रीका को कोई नहीं हरा सकता/आप उस Beat को फ़ॉलो करो जो वो आपको दे गई हैं/केवल उनकी मुस्कुराहट सब कुछ कर सकती है/हज़ारों और लोगों की पीड़ा को भी कम कर सकती है. (“Nobody can beat the Mama Africa/You follow the beat that she’s going to give ya/Only her smile can all make it go/The sufferation of a thousand more”.)
कौन थीं मिरियम मेकबा? (Who Was Miriam Makeba?)
मिरियम मेकबा का जन्म 4 मार्च, 1932 को दक्षिण अफ़्रीका के जोहान्सबर्ग के एक पड़ोसी शहर में हुआ था. जब वो 5 साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक अपनी मां के साथ हाउस हेल्प के रूप में काम किया. 17 साल की उम्र में उनकी पहली शादी से एक बेटी हुई लगभग उसी समय उन्होंने Manhattan Brothers नामक एक ग्रुप के साथ गाना शुरू किया था.
दो फ़िल्मों, Come Back Africa और King Kong में उनके प्रदर्शन ने उन्हें वेस्टर्न वर्ल्ड में फेमस कर दिया. Come Back Africa उन्हें 1959 में अमेरिका ले गया, जहां गायक Harry Belafonte उनके गुरु और लंबे समय तक सहयोगी बने. 1965 में, इस जोड़ी ने “An Evening With Belafonte/Makeba” के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. यहां तक कि उन्हें 1962 में राष्ट्रपति John F Kennedy की जन्मदिन पार्टी में गाने के लिए भी बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: सिर्फ़ ‘पसूरी’ ही नहीं, इन 11 रीमेक किए गए गानों के लिए भी कार्तिक आर्यन को किया जा चुका है ट्रोल
मेकबा ने अपने गानों से जो क्रांति लाई उसने चारों ओर अफ़रा-तफ़री मचा दी. The Guardian के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
लोग सोचते हैं कि मैंने जानबूझकर दुनिया को ये बताने का फ़ैसला किया कि दक्षिण अफ़्रीका में क्या हो रहा था. नहीं! मैं अपने जीवन के बारे में गा रही थी और दक्षिण अफ़्रीका में हम हमेशा इस बारे में गाते थे कि हमारे साथ क्या हो रहा है ख़ासकर उन चीज़ों के बारे में जो हमें चोट पहुंचाती हैं.
मेकबा ने Martin Luther King की रैलियों सहित राजनीतिक कार्यक्रमों में भी गाया. 1960 में, जब उनकी मां का निधन हो गया तो मेकबा को पता चला कि वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगी, क्योंकि दक्षिण अफ़्रीका ने उन्हें देश में प्रवेश करने से रोक दिया था.
अमेरिकी इतिहासकार Ruth Feldstein ने अपनी किताब How It Feels to Be Free: Black Women Entertainers and the Civil Rights Movement में मेकबा के बारे में लिखा है कि
श्वेत दक्षिण अफ़्रीकी अधिकारियों ने उसे निर्वासित करके रंगभेद की क्रूरता को उससे कहीं ज़्यादा प्रतीक बनाया दिया जितना मेकबा ख़ुद भी नहीं बना सकती थी.
Feldstein की पुस्तक की एक NYT समीक्षा में उल्लेख किया गया है कि मेकबा ने, उस समय की कुछ अन्य महिला कलाकारों के साथ, “काले ग्लैमर और स्त्रीत्व की एक वैकल्पिक धारणा की पेशकश की, जिसमें अनियंत्रित बाल, गहरे रंग की त्वचा, गंभीर कलात्मक महत्वाकांक्षा और राजनीतिक चेतना को केंद्र में रखा गया.” मेकबा ने फ़ेयरनेस प्रोडक्ट का कभी भी प्रचार नहीं किया. 1963 और 1971 में, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में रंगभेद के ख़िलाफ़ बोला, पहले रंगभेद के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र समिति (UN Committee) में और फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में.
1968 में, उन्होंने ब्लैक पैंथर्स नेता Stokely Carmichael से शादी की. जिसके बाद उनकी प्रसिद्धि कम होने लगी. उन्होंने The Guardian के इंटरव्यू में कहा,
यह प्रतिबंध सरकार की ओर से नहीं था. ये उन लोगों की ओर से था जो नहीं चाहते कि मैं Stokely Carmichael के साथ रहूं क्योंकि वो उनके लिए एक विद्रोही था. मुझे इसकी परवाह नहीं थी. वो कोई ऐसा व्यक्ति था जिसे मैं प्यार करती थी, जो मुझसे प्यार करता था और वो मेरी पूरी लाइफ़ था.
इसके बाद दोनों गिनी चले गए. फिर स्टोकली से तलाक़ के कुछ साल बाद, मेकबा ने दोबारा शादी की और बेल्जियम में ब्रुसेल्स शिफ़्ट हो गईं. 1990 में, रंगभेदी शासन के ख़त्म होने के बाद, जिसके ख़िलाफ़ उन्होंने कड़ी लड़ाई लड़ी थी आख़िरकार वो दक्षिण अफ़्रीका लौट आईं.
आपको बता दें, 2008 में इटली में लेखक Robert Saviano के समर्थन में आयोजित एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान गिरने से मेकबा की मृत्यु हो गई.