कुछ सेकंड्स में ट्रेन के नीचे आ जाते आमिर ख़ान, इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान का है ये क़िस्सा

J P Gupta

When Aamir Khan Missed Being Hit By A Train: 1998 में आई बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘गुलाम’ सुपरहिट हुई थी. इसका गाना ‘आती क्या खंडाला’ लोगों की ज़ुबां पर चढ़ गया था.

The Indian Express

इस मूवी में कई स्टंट भी थे जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आए थे. इनमें से एक ऐसा था जिसे आमिर ख़ान ने ख़ुद ही परफ़ॉर्म किया था. इस स्टंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि उनकी जान जाते-जाते बची थी.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा ‘शोले’ के सेट का, पीने के ऐसे शौक़ीन थे धर्मेंद्र कि एक बार 12 बीयर चुरा कर पी गए थे

IMDb

‘गुलाम’ (Ghulam) मूवी में एक ट्रेन वाला सीन था. इसमें आमिर ख़ान को एक और एक्टर दीपक तिजोरी के साथ ट्रेन के सामने दौड़ते हुए ट्रैक से बाहर कूदना था. इस रेस को आमिर ख़ान जीत जाते हैं, लेकिन इस स्टंट की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया था.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा मनोज वाजपेयी के उस ग़ुस्से का, जब उन्होंने अनुराग कश्यप को पत्थर लेकर दौड़ाया था

ख़तरों के खिलाड़ी वाला स्टंट

Hindustan Times

दरअसल, इसकी शूटिंग के दौरान आमिर कैरेक्टर में इतने गंभीर हो गए थे कि वो भूल गए की रेलगाड़ी भी उनके साथ चल रही है. ये स्टंट वाकई में ख़तरों के खिलाड़ी वाला स्टंट था. इसके बारे में ख़ुद आमिर ने भी एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने इस सीन को याद करते हुए पूजा बेदी के शो में कहा था कि ये बहुत ही रिस्की था और उन्हें ये स्टंट नहीं करना चाहिए था. (Ghulam Train Scene)

आमिर को लगा था ऐसा

YouTube

आमिर ने कहा- ‘उस सीन को तीन एंगल से शूट किया गया था, दो स्पेशल इफ़ेक्ट से और एक को सामने से ट्रेन के साथ ही. तब मुझे इसका एहसास नहीं हुआ और बाद में जब मैंने एडिट में सीन देखा तो मुझे लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था.’

Memories

फ़िल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में कहा- ‘ये बहुत ही रिस्की सीन था. अगर आमिर ख़ान एक सेकेंड भी लेट हो जाते तो आज वो इस दुनिया में नहीं होते. वो भूल गए थे कि उनकी जान दांव पर लगी है. ईश्वर का शुक्र है कि उस दिन उन्हें कुछ नहीं हुआ.’ 

सीन को मिला था अवॉर्ड

इस फ़िल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. आमिर के अपोजिट इसमें रानी मुखर्जी नज़र आई थीं. मज़े की बात ये है कि आमिर के ट्रेन वाले सीन को फ़िल्मफ़ेयर का बेस्ट सीन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल