When Aamir Khan Missed Being Hit By A Train: 1998 में आई बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘गुलाम’ सुपरहिट हुई थी. इसका गाना ‘आती क्या खंडाला’ लोगों की ज़ुबां पर चढ़ गया था.
इस मूवी में कई स्टंट भी थे जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आए थे. इनमें से एक ऐसा था जिसे आमिर ख़ान ने ख़ुद ही परफ़ॉर्म किया था. इस स्टंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि उनकी जान जाते-जाते बची थी.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा ‘शोले’ के सेट का, पीने के ऐसे शौक़ीन थे धर्मेंद्र कि एक बार 12 बीयर चुरा कर पी गए थे
‘गुलाम’ (Ghulam) मूवी में एक ट्रेन वाला सीन था. इसमें आमिर ख़ान को एक और एक्टर दीपक तिजोरी के साथ ट्रेन के सामने दौड़ते हुए ट्रैक से बाहर कूदना था. इस रेस को आमिर ख़ान जीत जाते हैं, लेकिन इस स्टंट की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया था.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा मनोज वाजपेयी के उस ग़ुस्से का, जब उन्होंने अनुराग कश्यप को पत्थर लेकर दौड़ाया था
ख़तरों के खिलाड़ी वाला स्टंट
दरअसल, इसकी शूटिंग के दौरान आमिर कैरेक्टर में इतने गंभीर हो गए थे कि वो भूल गए की रेलगाड़ी भी उनके साथ चल रही है. ये स्टंट वाकई में ख़तरों के खिलाड़ी वाला स्टंट था. इसके बारे में ख़ुद आमिर ने भी एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने इस सीन को याद करते हुए पूजा बेदी के शो में कहा था कि ये बहुत ही रिस्की था और उन्हें ये स्टंट नहीं करना चाहिए था. (Ghulam Train Scene)
आमिर को लगा था ऐसा
आमिर ने कहा- ‘उस सीन को तीन एंगल से शूट किया गया था, दो स्पेशल इफ़ेक्ट से और एक को सामने से ट्रेन के साथ ही. तब मुझे इसका एहसास नहीं हुआ और बाद में जब मैंने एडिट में सीन देखा तो मुझे लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था.’
फ़िल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में कहा- ‘ये बहुत ही रिस्की सीन था. अगर आमिर ख़ान एक सेकेंड भी लेट हो जाते तो आज वो इस दुनिया में नहीं होते. वो भूल गए थे कि उनकी जान दांव पर लगी है. ईश्वर का शुक्र है कि उस दिन उन्हें कुछ नहीं हुआ.’
सीन को मिला था अवॉर्ड
इस फ़िल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. आमिर के अपोजिट इसमें रानी मुखर्जी नज़र आई थीं. मज़े की बात ये है कि आमिर के ट्रेन वाले सीन को फ़िल्मफ़ेयर का बेस्ट सीन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था.